मंदसौरमंदसौर जिला
श्री सांवलिया गौशाला कुंचड़ौद में अन्नकूट के साथ मनाया गोवर्धन पूजा महोत्सव

गौ माता का किया पूजन, गौ सेवकों का हुआ सम्मान
मन्दसौर। समीपस्थ ग्राम कुंचड़ौद में गोवर्धन पूजा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। गायों को मेहंदी लगाई गई, गौमाता को स्नान कराकर उनके सिंगों को रंगा गया। पुष्पमाला धारण कराकर उनका पूजन आरती की गई और ग्रामवासियों द्वारा अपने घरों से लाये गये विविध पकवानों का गायों को भोग लगाया गया।
गौशाला में कार्यरत सभी गौ सेवकों का पुष्पहारों से सम्मान कर उन्हें वस्त्र मिठाई आदि भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम रणायरा (ढोढर) के गौ परम भक्त समाजसेवी आसाराम गुर्जर, बलवंतसिंह गुर्जर, सोहनसिंह रणायरा, भंवरलाल ग्राम रोला, भंवरसिंह सेमलखेड़ी ने भी गौशाला में आकर गौमाता का पूजन अर्चन वंदन कर गौमाता को आहार कराया। गौशाला के सभी गौ सेवकों का उपहार भेंटकर यथेष्ट सम्मान किया।
अतिथियों का सम्मान गौशाला संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, योग गुरू बंशीलाल टांक, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कुण्डेल, सचिव दशरथ गोयल, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुण्डेल, वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम मण्डोवरा, छगन बागड़िया आदि ने किया। संचालन बंशीलाल टांक ने किया एवं आभार दशरथ गोयल ने माना।
गौशाला में कार्यरत सभी गौ सेवकों का पुष्पहारों से सम्मान कर उन्हें वस्त्र मिठाई आदि भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम रणायरा (ढोढर) के गौ परम भक्त समाजसेवी आसाराम गुर्जर, बलवंतसिंह गुर्जर, सोहनसिंह रणायरा, भंवरलाल ग्राम रोला, भंवरसिंह सेमलखेड़ी ने भी गौशाला में आकर गौमाता का पूजन अर्चन वंदन कर गौमाता को आहार कराया। गौशाला के सभी गौ सेवकों का उपहार भेंटकर यथेष्ट सम्मान किया।
अतिथियों का सम्मान गौशाला संरक्षक लक्ष्मीनारायण परमार, योग गुरू बंशीलाल टांक, कार्यकारी अध्यक्ष दशरथ कुण्डेल, सचिव दशरथ गोयल, सहसचिव कारूराम करा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुण्डेल, वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम मण्डोवरा, छगन बागड़िया आदि ने किया। संचालन बंशीलाल टांक ने किया एवं आभार दशरथ गोयल ने माना।



