विधायक परिहार के अथक प्रयासों से नीमच जिला चिकित्सालय को मिली बडी सौगात
नीमच जिला चिकित्सालय में 200 नवीन बेड उन्नयन सहित नए पद सृजन की मिली स्वीकृति

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार के अथक प्रयासों से शासकीय जिला चिकित्सालय नीमच को बडी सौगात मिली है। आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में नीमच जिला चिकित्सालय में 200 नवीन बेड का उन्नयन एवं चिकित्सालय संचालन के लिए नए पदों की स्वीकृति मिली है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.जिला चिकित्सालय में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। इसके चलते कई बार जब मरीजों को एडमिट कराने की नौबत आती है तो अस्पतालों में बिस्तर ही उपलब्ध नहीं होते थे। वर्तमान में जिला चिकित्सालय नीमच में 200 बेड की क्षमता है, जिसे विधायक दिलीपसिंह परिहार के लगातार प्रयासों के चलते 200 नवीन बेड उन्नयन की स्वीकृति मिली है, जिससे अब जिला चिकित्सालय में 400 बेड मरीजों को उपलब्ध हो सकेंगे।आज राज्य सरकार ने केबिनेट बैठक में नीमच, टीकमगढ, सिंगरौली, श्योपुर एवं डिण्डौरी जिलों में 800 बिस्तरों की संख्या बढाने सहित इन जिला अस्पतालों में 810 नए पद सृजित करने का भी निर्णय लिया है। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी गई है. इस पर सरकार 39.50 करोड रूपए खर्च करेगी।जिला चिकित्सालय नीमच में 200 नवीन बिस्तरों के उन्नयन एवं नवीन पदों की स्वीकृति प्रदान करने पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया का ह्दय से धन्यवाद दिया है।



