
भोपाल/नीमच -भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने गुरुवार को अपनी नई कार्यकारिणी घोषित की है।खास बात यह रही कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में नीमच से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने ऊंची उड़ान भरी है ।भाजपा ने उन्हें भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है ।इस नियुक्ति के साथ ही श्री पाटीदार नीमच जिले के ताकतवर नेता बन गए हैं ।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने दीपावली के तीसरे दिन प्रदेश भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित की है । जिसमें भाजपा के चार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं ।इस सूची में नीमच जिले से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार भी शामिल है ।श्री पाटीदार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है जो कहीं ना कहीं विधानसभा चुनाव में जिले में भाजपा को मिली जीत का परिणाम है ।क्योंकि श्री पाटीदार के भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यकाल में भाजपा विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों विधानसभा में हजारों वोटो से जीती थी ।इसके अलावा लोकसभा जनपद पंचायत , जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिली थी ।अब नहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद पवन पाटीदार प्रदेश की राजनीति करेंगे ।उनका कद नीमच जिले के नेताओं से कई गुना अधिक बढ़ गया हैं ।जो नीमच नेताओं को कहीं ना कहीं टेंशन देने जैसा है ।श्री पाटीदार ने कहा कि यह भी नीमच जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की सहनशीलता का परिणाम है जिसके कारण उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी भाजपा संगठन ने दी है ।जिसका वह पूरी ईमानदारी और लगन से निर्वहन करेंगे और संगठन को हर मोर्चे पर मजबूत करने का प्रयास करेंगे ।भाजपा पीतम मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनते ही पूरे प्रदेश में पवन पाटीदार का नाम चर्चा का विषय बन चुका है संगठन और राजनीति में उनके विरोधियों को भी उम्मीद नहीं थी कि श्री पाटीदार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं ।प्रदेश नेताओं के संपर्क में रहेंगे श्री पाटीदार ।खैर अब जीले मे भाजपा की राजनीति में पवन पाटीदार है का हस्तक्षेप तो रहेगा ।ऐसे में अब 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पवन पाटीदार की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।नियुक्ति होने के बाद से ही जिले भर के कार्यकर्ता श्री पाटीदार के निवास स्थान पहुंचे वह उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी ।साथी प्रदेशभर से भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं मिल रही हैं ।



