विद्युत विभाग के नए अधिकारी की नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई भाजपा के पदाधिकारी के बिना नोटिस दिए काट दिए कनेक्शन

विद्युत विभाग के नए अधिकारी की नगर में ताबड़तोड़ कार्रवाई भाजपा के पदाधिकारी के बिना नोटिस दिए काट दिए कनेक्शन
जगदीश चंद्र चौहानसीतामऊ ।सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ नगर में विद्युत विभाग में नए अधिकारी D जो की बकाया विद्युत उपभोक्ताओं के ऊपर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दें कि आज नगर में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के कट्टर कार्यकर्ता के विद्युत कनेक्शन काटे गए बिना नोटिस दिए वहीं दूसरी और कुतुबुद्दीन बोहरा बद्री फर्नीचर के 15 से ₹20000 बकाया बिल होने के कारण सुपरवाइजर एवं D सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा बिना सूचना एवं मौके पर किसी को न बताते हुए डायरेक्ट लाइट काट दी गई है जबकि विद्युत विभाग द्वारा बिल उपभोक्ता को नोटिस दिया जाता है लेकिन नए अधिकारी ने आते ही ताबड़तोड़ कनेक्शन काट दिए गए हैं जिसमें कुतुबुद्दीन बोहरा ऑक्सीजन पर है उपभोक्ता द्वारा बताया गया की विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर आए थे लेकिन बिना नोटिस एवं बिना बोले ही कनेक्शन काट दिया गया है जिससे हमारे पिताजी की जान जोखिम में आ गई थी वह वेंटिलेटर ऑक्सीजन पर हैं हमारे द्वारा बोला गया कि सामने वाली दुकान से पेमेंट लेकर आ रहा है भाई लेकिन उनके द्वारा 10 मिनट की भी नहीं मानी गई एवं बिना नोटिस दिए और बिना बोले ही कनेक्शन काट दिया गया है जिससे मेरे पिताजी की तबीयत और बिगड़ गई थी वह ऑक्सीजन पर ही है नगर में अधिकारी द्वारा कनेक्शन सत्कार होटल बस स्टैंड एवं आदर्श होटल एवं बद्री फर्नीचर सहित अन्य व्यक्ति के कनेक्शन काटे गए हैं इसमें से तीन भाजपा समर्थित एवं पदाधिकारी है नए अधिकारी ने भाजपा के पदाधिकारीयों को ही टारगेट क्यों किया गया है। नगर में चर्चा का विषय बना।



