
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
दीपावली पर्व गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

ढोढर। रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को पड़वा पर्व परंपरा अनुसार मनाया गया सुख समृद्धि की कामना लिए महिलाओं ने गोबर में भगवान गोवर्धन की स्थापना कर पुजा अर्चना की गई इस दौरान गोवंश का श्रंगार कर उनको भी पूजा अर्चना कर लापसी खिलाई गई पर्व के तहत अल सुबह से शाम तक मिलने जूलने का श्रम चला रहा जिसमें मुंह मिटा कर शुभकामनाएं का आदान-प्रदान हुआ जडवासा पींगराला बरखेड़ी मानन खेड़ा, ढोढर रिचादेवड़ा रणायरा मावता। एवं ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया एवं साथ में भाई दूज त्यौहार में भाई पर कभी संकट ना आए इसलिए बहनों ने भाई दूज का व्रत रखा एवं। शहर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में राधा कृष्ण मंदिर श्री राम जानकी मंदिर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मंदिर में महा आरती कर अन्नकूट प्रसाद वितरण की गई इसके बाद आतिशबाजी की गई


