नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 अक्टूबर 2025 सोमवार

//////////////////////////////

कलेक्टर श्री चंद्रा ने परिवार सहित निराश्रित ,वृद्ध जनों और बच्चों के साथ मनाई दिवाली

कलेक्टर द्वारा निराश्रित वृद्धजनों व बच्चों को मिठाई पटाखे और उपहार भेंट कर दी दीपावली की शुभकामनाएं

नीमच 19 अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रविवार को निवास पर परिजनों सहित किलकारी आश्रय गृह के बच्चों, पीएम केयर योजना से लाभान्वित बच्चों, रेड क्रॉस वृद्धाश्रम के वृद्ध जनों, और मूकबधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ दीपावली की खुशियां मनाई और उन्हें शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने अपने परिजनों के साथ निराश्रित वृद्ध जनों, मूकबधिर बच्चों,, एवं पीएम केयर योजना से लाभान्वित बच्चों, किलकारी के बच्चों के साथ अपने निवास पर दीपावली का त्यौहार मनाया और सभी बच्चों वृद्ध जनों को अपनी ओर से दीपावली की मिठाई पटाखे और उपहार भेंट किए। इस अवसर पर एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्री बीएस कलेश,एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी,सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या आदि अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे।

=================

प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है-मुख्यमंत्री डॉ यादव

आगर-मालवा एवं उज्जैन जिले के किसानों के लिए कुल 403 करोड़ रुपये की

राहत राशि का सिंगल क्लिक से वितरण

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं अन्‍य 29 लाख बहनों को 45 करोड़ रुपए सहायता राशि का वितरण

नीमच 19 अक्‍टूबर 2025, प्रदेश सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन जिले की तराना तहसील में आयोजित हुए राहत राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए आगर-मालवा जिले के किसानो के लिए 138 करोड़ रुपये एवं उज्जैन जिले के किसानों के लिए 265 करोड रुपए इस प्रकार कुल 403 करोड़ रुपये की राहत राशि तथा प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना की हितग्राहियों सहित गैर उज्‍ज्‍वला, विशेष पिछड़ी जनजाति की प्रदेश की कुल 29 लाख बहनों को 45 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लगभग 31 करोड़ रुपए के 30 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं सहित सभी के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार हैं। किसानों की जिंदगी बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिये प्रदेश में अबतक 1800 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों को किसी भी कारण से क्षति होने पर सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान खून-पसीना एक कर कड़ी मेहनत से फसलें पैदा करता हैं। यदि प्राकृतिक कारणों से फसलों को क्षति होती हैं तो हमारा दायित्व है कि हम उनकी मदद करें।

उन्होंने कहा कि किसानों के कल्‍याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सोलर पम्प लगाने पर अब किसानों को केवल प्रोजेक्ट लागत की 10 प्रतिशत राशि ही देना होगी, शेष राशि सरकार द्वारा दी जायेगी। सोलर पम्प लगाने के बाद किसानों को बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। देशी गाय पालन पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। उन्‍होने कहा कि जहरीले रासायनिक खाद एवं दवाइयों की बजाय किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा हैं। किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सम्मान निधि भी दी जा रही हैं। सरकार का उद्देश्य हैं कि किसानों की आय बढ़े।

30 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समारोह में लगभग 31 करोड़ रुपये लागत के 30 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समारोह में लगभग 14 करोड़ रुपये के 21 कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 17 करोड़ रुपये लागत के 09 कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कार्या की जानकारी देते हुए बताया कि तराना को शाजापुर से जोड़़ने के लिए नई सड़क बनेगी वही अब आगर रोड़ से तराना सीधे जुड़ेगा। उन्‍होने कहा की प्रदेश मे अब अधिकतर सड़के फोरलेन ही बन रही है। उन्‍होने कहा कि कायथा मे महाविद्यालय का भूमि पूजन किया गया है, जिससे अब कायथा के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की सुविधा मिलेगी। उन्‍होने तराना में आईटीआई के लोकार्पण पर बधाई भी दी। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि कनासिया-बरडंवा क्षेत्र में लगभग 08 हजार करोड़ रुपये लागत का कारखाना स्थापित हो रहा है जिससे क्षेत्र के लगभग दो से तीन हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सोयाबीन का केन्‍द्र सरकार द्वारा 5328 रुपये मूल्य घोषित किया गया है। मंडी मे पंजीकृत किसानो द्वारा सोयाबीन विक्रय करने पर उन्हें मंडी मूल्य एवं घोषित मूल्य के अंतर की राशि राज्‍य सरकार द्वारा दी जायेगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं आगर-मालवा विधायक श्री माधव (मधु) गहलोत ने भी सबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार राज्‍य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, श्री सतीश मालवीय, श्री तेज बहादुर सिंह, डॉ जितेंद्र पण्‍डया, शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, श्री राजेश धाकड़, श्री राजपाल सिसोदिया, श्री जयसिंह उमठ सहित जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्‍य नागरीक बडी सख्‍या में उपस्थित थे।

================

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई ,मावा,मिठाइयों सहित 17 नमूने लिए

नीमच 19 अक्टूबर 2025, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्यवाही की जा रही है ।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच की टीम ने शनिवार को बरूखेड़ा रोड़ नीमच स्थित न्यू गीता डेयरी एवं दीपू हलवाई बंगाली कॉलोनी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं विजय टॉकीज चौराहा नीमच स्थित वृंदावन स्वीट्स का भी आकस्मिक निरीक्षण टीम द्वारा किया गया। मौके पर साफ,सफाई के निर्देश दिए गए ।

खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा उक्त तीनों फर्मों के निरीक्षण उपरांत विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ मावा, काजू कतली, घी, मावा बर्फी, गुलाम जामुन, खोपरा पाक,बादाम, काजू, मूंग लड्डू,बेसन चक्की, आदि खाद्य पदार्थ के 17 नमूने जांच के लिए गए।

नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम ने की है ।

==============

सभी जिलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन हो धूमधाम से : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद

नीमच 19 अक्‍टूबर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक विरासत को सहेजने के लिए 21 और 22 अक्टूबर को सभी जिलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाए। इन आयोजनों में मंत्री, सांसद, विधायक, नगरीय निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हों। स्थानीय स्तर पर सक्रिय सांस्कृतिक मंडलों को शामिल करते हुए कार्यक्रमों को उत्सव के रूप में मनाया जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास से आगामी त्योहारों के संबंध में प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर -पुलिस अधीक्षक- नगरीय निकायों के पदाधिकारी और अधिकारियों को VC के माध्यम से संबोधित किया।नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा,एसपी श्री अंकित जायवाल, एडीएम श्री बी.एस. कलेश एवं अ‍तिरि‍क्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस. सिसोदिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे ।

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}