मंदसौरमध्यप्रदेश
दीपावली पूर्व भी शिवना शुद्धिकरण अभियान के 67 वें दिन भी विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

श्रमदानियो ने नदी से एक ट्राली कचरा निकाला


इस अवसर पर विधायक विपिन जैन ने कहा कि शिवना नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी मंदसौर वासी की हे और हमारी शिवना नदी प्रदूषण मुक्त रहे इसका हम सभी को संकल्प लेना चाहिए । श्री जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दीपावली पर्व के ठीक एक दिन पूर्व बड़ी संख्या में समाजसेवियों व आम नागरिकों का श्रमदान करने पहुंचना यह दर्शाता हे कि मंदसौर वासी शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने को दृण संकल्पित हे । श्री जेन ने आगे कहा कि इस अभियान में ऐसा ही लोगों का सहयोग मिलता रहा तो हम शिवना नदी को प्रदूषण मुक्त करने में कामयाब होंगे । और यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा । श्री जेन ने आम नागरिकों से आग्रह किया की शिवना नदी में प्लास्टिक की थैलियां व कचरा न डालें और इस शिवना शुद्धिकरण अभियान से जुड़ कर प्रति रविवार को श्रमदान करने सुबह जरूर पधारे ।
रविवार को शिवना शुद्धिकरण अभियान के 67वे दिन श्रमदान करने वालों में सर्वश्री विधायक विपिन जैन, समाज सेवियों में सर्वश्री हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत,रमेश सोनी,विजय आनंद,राकेश जैन पिंटू,अभिषेक तिवारी,गर्विश रामनानी,अमलावद गांव से कैलाश कुमावत,रमेश धनगर,महिला नेत्रीयों में रफत पयामी,इष्टा भचावत,सोनाली जैन,वर्षा धोसरिया, कौशल्या तिवारी कांग्रेसजन मे सर्वश्री तरूण खिंची,
राजनारायण लाड़,विकास दशोरा,दिलीप देवड़ा,योगेश जोशी,संजय नाहर,मनोहर नाहटा,मनोज जैन,राजेश फरक्या,रमेश सिंगार,अजय सोनी,महेश गुप्ता,विजय सिंह सिसोदिया,सादिक गौरी, विश्वास दुबे,राजेश खिंची,अकरम खान,अशोक राव,नितनेश बसेर,राकेश सेन,दुर्गेश चंदेल, ऋषिराज लाड,गोपाल बंजारा,राजा भाई,अहद अली आदि श्रमदान में उपस्थित रहे ।