मल्हारगढ़ में भगवान धन्वंतरि की जयंती महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी के मुख्य अतिथि में मनाई गई

मल्हारगढ़ में भगवान धन्वंतरि की जयंती महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी के मुख्य अतिथि में मनाई गई

मल्हारगढ़ -धनतेरस के पावन पर्व पर 18 अक्टूबर शनिवार मल्हारगढ़ में आरोग्य भारती मालवा प्रांत ईकाई मल्हारगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी, मल्हारगढ़ में 47 वा आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी जन्म जयंती उत्सव आरोग्य भारती मालवा प्रांत के प्रांत अध्यक्ष श्री डॉ विष्णु सेन जी कछावा के निवास स्थान पर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि निपनिया पीठ महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री सुरेशा नंद जी गिरि शास्त्री जी ,आरोग्य भारती मालवा प्रांतीय योग प्रमुख श्रीमती बंटू जी भूत पिपलियामंडी ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ
संघ के खण्ड संघचालक श्री ओम प्रकाश जी बटवाल, आरोग्य भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष श्री डॉ विष्णु सेन जी कछावा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह बौद्धिकशिक्षण प्रमुख श्री आशीष जी जोशी थे ।सभी अतिथियों ने आयुर्वेद के बारे में बताया और कैसे हम आयुर्वेद से हम अपने परिवार समाज को स्वस्थ रख सकते है और अपनेआप को निरोगी रख सकते है के बारे में बताया। महामंडलेश्वर जी के साथ आए आश्रम से सभी महिला पुरुष नेअपनै विचार व्यक्त कियै उपस्थित जनों ने गुरु से अपने-अपने बीमारी से संबंध में प्रश्न पूछे उसका संतोषजनक जानकारी आयुर्वेद के अनुसार दी इससे पहले धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना विधान से वरिष्ठ पंडित पाङे जी ने करवाई धनवंतरी उत्सव में भा ज पा के मंडल अध्यक्ष आशीष रिजयवरगीय नगर परिषद अध्यक्ष शर्मिला प्रकाश कच्छावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति सभापति प्रतिनिधि हरी कृष्ण बटवाल हरीश साहू मदन लाल माली दीनदयाल विधायक प्रतिनिधि रमेश वीजयवरगीय सहित नगर के गण मान्य नागरिकों जनप्रतिनिधि गण पत्रकार गण राजनीतिक दलों के नेता समाजेसेवी और माताओं बहनों एवं कछआ परिवार के सभी सदस्य गणो ने सम्मिलित होकर उत्सव को सफल बनाया कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन जी शर्मा ने किया और आभार आरोग्य भारती के तहसील संयोजक डॉ जितेन्द्र गेहलोत ने किया ।
समापन में उपस्थित सभी सदस्यों ने गुरुजी द्वारा आश्रम से लाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन किया नाश्ते के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।