
मेंटेनेंस के नाम पर तीन दिनों से विद्युत प्रदाय बंद किसान परेशान ,सोशल मीडिया पर किसान परेशान कि पोस्ट डालने पर आपरेटर ने दी धमकी

किशनगढ़ के किसान शंभू सिंह तंवर ने जानकारी में बताया कि किसानों के द्वारा फेसबुक पर विद्युत मंडल मालाखेड़ा के ग्रिड से 3 दिन से लाइट बंद होने की पोस्ट डालने पर ग्रेट ऑपरेटर कैलाश मालवीय के द्वारा किसानों को रात को 8:00 बजे फोन लगा कर देख लेने की धमकी दी गई।जिसका मोबाइल नंबर 9993597707 से कहा गया कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद जी मेरे बहन के ससुर हैं । पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत मेरे जीजाजी है।
आगे कहा कि अगर इस प्रकार की पोस्ट फेसबुक पर की तो आपको देख लूंगा। इससे यह ज्ञात होता है कि किसानों की आवाज को उठाने पर विद्युत मंडल खारवा कलां के अंतर्गत मालाखेड़ा ग्रिड ऑपरेटर द्वारा किसान शंभू सिंह तंवर किशनगढ़ ताल को परेशान किया जा रहा है। ग्रेट ऑपरेटर कैलाश मालवीय के द्वारा बोला गया कि मेरे द्वारा कांग्रेस के नेता जगदीश पाटीदार निपानिया लीला को भी एससी-एसटी के प्रकरण में फंसा दिया था और दो चार लोगों को मैंने झुठे कैस में फंसा रखा है आइंदा से ध्यान रखना पोस्ट करने से पहले सोच विचार कर पोस्ट करना अन्यथा नतीजा अच्छा नहीं होगा ।
इनका कहना
मेरे द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट की गई मालाखेड़ा ग्रिड से 3 दिन से सिंचाई विद्युत प्रदाय बंद कर किसानों की परेशानी को लेकर पोस्ट को लेकर ग्रिड ऑपरेटर द्वारा मुझे मोबाइल नंबर 9993597707 से देखने की धमकी दी गई है।
शंभू सिंह तंवर
किसान किशनगढ़
———
मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है ।सोशल मीडिया का जमाना है।ग्रिड ऑपरेटर पहले भी कई लोगों को परेशान कर चुका है उसकी शिकायते मिल रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
राकेश सियार
सुपरवाइजर विधुत मंडल खारवा कलां