पोरवाल साख सहकारी संस्था मर्यादा बैंक शामगढ़ के निर्वाचन संपन्न
फरक्या अध्यक्ष डबकरा उपाध्यक्ष श्रीमती मेहता उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

नीमच -पोरवाल साख सहकारिता संस्था मर्यादित बैंक शामगढ़ के निर्वाचन आज पोरवाल छात्रावास मन्दसौर में चुनाव अधिकारी श्रीमती विपिन बडगोती की उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए पोरवाल बैंक के अध्यक्ष हेतु देवीलाल फरक्या सुवासरा, उपाध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी, श्रीमती सीमा पंकज मेहता शामगढ़ ,जिला सरकारी बैंक मंदसौर प्रतिनिधि हेतु अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।संचालक मंडल में ओमप्रकाश सधवी डिंपल शामगढ़ , राजेंद्र धनोतिया , राजेंद्र सधवी देवास ,मुकेश पोरवाल नीमच ,नरेन्द्र उदिया मंदसौर, अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा, दिलीप धनोतिया चनदवासा ,श्रीमती सीमा सुनील मुजावदिया मेलखेड़ा ,को निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया निर्वाचित पदाधिकारी का बधाई और शुभकामनाएं दी गई