एसपी श्री मीणा ने तस्करों से लेन-देन के मामले में शामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

एसपी श्री मीणा ने तस्करों से लेन-देन के मामले में शामगढ़ थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

यह हुआ मामला
लगभग दस दिन पहले एक दुर्घटनाग्रस्त ब्रेजा कार में करीब एक क्विंटल डोडाचूरा बरामद हुआ था। इस मामले में शामगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने कार को खाटू श्याम कॉलोनी ले जाकर तस्करों से संपर्क किया। आरोप है कि एक सरपंच प्रतिनिधि के साथ करीब 50 लाख रुपये की डील की गई और तस्करों को छोड़ दिया गया, जबकि केवल एक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया। यह जानकारी धीरे-धीरे एसपी विनोद मीना तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा कि इस प्रकार की कार्रवाई पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी देखा जा रहा है।
शामगढ़ पुलिस कि कार्यवाही

दिनांक 29.09.2025 को एस आई अविनाश कुमार सोनी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक बिना नम्बर लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से एक व्यक्ति काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर मेलखेडा तरफ से शामगढ होते हुए खाईखेडा तरफ जाने वाला है। आशीर्वाद रिसोर्ट के पास कान्हा मांगलिक रोड पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी करते लाल रंग की ब्रेजा कार चालक द्वारा रोड किनारे खड़ी मोटरसायकलो व कार को टक्कर मारते हुए भागने लगा जिसे पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा। इस दौरान उक्त कार ने एक अन्य कार को टक्कर मार दी। मौके पर कार्यवाही करते हुऐ एक बिना नम्बर की लाल रंग की मारुति ब्रेजा कार से आरोपी प्रहलाद सिंह पिता पूरसिंह सौधिया राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम भामखेडी थाना गरोठ जिला मंदसौर (म.प्र.) के कब्जे से कुल 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा 131 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 2,62,000 रुपये का जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 372/25 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
आरोपी प्रहलाद सिंह से अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी के स्त्रोत के संबंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जावेगी।