मल्हारगढ़ में विभिन्न स्थानों से घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर की गई कार्रवाई, कर 16 सिलेंडर किए जब्त

मल्हारगढ़ में विभिन्न स्थानों से घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध उपयोग पर की गई कार्रवाई, कर 16 सिलेंडर किए जब्त
मल्हारगढ़ ।जिला कनिष्क आपूर्ति अधिकारी मंदसौर श्री नारायण सिंह चंद्रावत के नेतृत्व में कनिष्क आपूर्ति अधिकारी मल्हारगढ़ श्रीमती आराधना मैडम की संयुक्त कार्रवाई मल्हारगढ़ में अवैधानिक रूप से उपयोग किए जा रहे 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर जब्ती में ले कर कारवाई कि गई।
जानकारी के अनुसार कनिष्क आपूर्ति अधिकारी की टीम ने द्वारा ओमजी विजयवर्गीय रेस्टोरेंट एवं कैफे मधुबन मल्हारगढ़ अनिल रेस्टोरेंट मल्हारगढ़ मनभावन रेस्टोरेंट मल्हारगढ़ एवं चाय की होटल थाने के सामने इन सभी होटल व्यवसाय से 14 किलो एलपीजी एवं 19 किलो गो गैस सिलेंडर जो बिना लाइसेंस के बिना डायरी के होटल में ऐसा ही द्वारा उपयोग में ले जा रहे थे जिनका शनिवार को जिला कनिष्का आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्क आपूर्ति अधिकारी मल्हारगढ़ की संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के द्वारा जप्ती में लेते हुए कार्रवाई की गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण चंद्रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं संयुक्त जांच दल द्वारा मल्हारगढ़ शहरी क्षेत्र में नया बाजार, देवरा चौक एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान 04 विभिन्न प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का बिना दस्तावेज के व्यावसायिक उपयोग पाया गया। इस पर दल द्वारा कुल 16 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर आवश्यक प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग केवल घरेलू कार्यों हेतु ही अनुमन्य है। इनका व्यावसायिक उपयोग कानूनन प्रतिबंधित है। उन्होंने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की कि वे घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग न करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।