सुवासरामंदसौर जिलासमस्या

क्या सुवासरा कृषि उपज मंडी बनेगी सर्व सुविधायुक्त मंडी, या मंडी जमीन पर भू माफिया रहेगा कब्जा, 

क्या सुवासरा कृषि उपज मंडी बनेगी सर्व सुविधायुक्त मंडी, या मंडी जमीन पर भू माफिया रहेगा कब्जा

पंकज बैरागी

सुवासरा । नगर में तरनोद रोड़ स्थित जैन दादावाड़ी मांगलिक परिसर के दीवाल की सीमा से लगे एवं मैहर समाज के मुक्तिधाम परिसर से लगे एवं कृषि ऊपज मंडी की दिवाल से लगे सर्वे क्रमांक हेक्टर करीबन कृषि उपज मंडी की शासकीय जमीन दो भू माफिया के कब्जे में है वही कई बार जमीन को लेकर पत्रकारों ने प्रेस के साथ अपनी आवाजों के साथ कई बार खबर प्रकाशित की गई लेकिन सिर्फ और सिर्फ राजस्व विभाग की बेरुखी के चलते इस मामले को रफा दफा कर दिया गया पूर्व में यहां पर इन्हीं दो बड़े भू माफिया के यहां शिवानी गर्ग के द्वारा यहां सुपर मंडी की जमीन जो कब्जे में थी उस पर बुलडोजर चलवाए जिम्मेदार अधिकारियों को आदेश जारी किए गए थे पर कुछ अधिकारियों ने आदेश जारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई करने का जिम्मा नहीं उठा पा रहे हैं SDM शिवानी गर्ग 8 सितंबर को शासकीय भूमि कृषि उपज मंडी की सीमाकरण करवाने वह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए थे जिसमें स्पष्ट सुवासरा तहसीलदार ने कहा था कि 10 दिवस में कैसे उपज मंडी की भूमि सीमा करण करवा कर अतिक्रमण हटवा जाए लेकिन आदेश के 30 दिन बीत जाने के बाद भी हालत जिस तरह के थे ना तो सीमाकरण हुआ नहीं अतिक्रमण को हटाया और नहीं तहसीलदार खुद अपने द्वारा SDM साहिब का आदेश का पालन कर रहे हैं उपज मंडी की शासकीय जमीन पर भूमिया का दबदबा बरकरार है वही शासकीय जमीन छोड़ना नहीं चाहते वही बड़ी-बड़ी मोटी तगड़ी रकम निचले स्तर से लेकर उपले स्तर तक पहुंच जाती है किसी बड़े नेताओं का भी हाथ इनके ऊपर पाया गया है जबकि कृपया कृषि उपज मंडी के अधिकारी को एक गेट इधर रखकर किसानों के ट्रैक्टर वहां खड़े करने की बड़ी पार्किंग बन सकती हैं जिससे कि किन किसानों को परेशानियों नहीं होगी और एक और कृषि उपज मंडी को बायपास रोड मिल जाएगा एवं किसानों को बाहर अनाज बेचने की आवश्यकता नहीं होगी जब कृषि उपज मंडी यहां बड़ी हो जाएगी तो निश्चित उसमें व्यापारियों का भी बहुत फायदा होगा आवक चालू हो जाएगी परंतु यहां पर इन ये लोग जमीन छोड़ना नहीं चाहते शासन प्रशासन क्यों मेहरबान बना हुआ है ऐसा तो नहीं कि यह भी बड़ी-बड़ी मोटी तगड़ी रकम राजनेताओं के दरबार पर चढ़कर आते हैं वहीं प्रशासन के अधिकारियों चौखट पर भी चढ़ना चढ़कर इसको यह काम को गोलमाल कर देते हैं वहीं शासन प्रशासन मोनी बाबा बनकर बैठा हुआ है वही कल दिनांक 16/10/2025 वार गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे राजस्व विभाग के अधिकारी लोग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारीयों का भी कही भू माफिया के साथ साठ गाट तो नहीं अधिकारी आते है और मौका मुआयना कर के चले जाते है क्या राजस्व विभाग कृषि उपज मंडी की जमीन जो किसानों के हित के लिए है उसको मुक्त कर पाएगा या नहीं क्या पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय हरदीप सिंह जी डंग खुद अपने गृह क्षेत्र में इसका कृषि उपज मंडी को बड़ी करवा पाएंगे क्या जो कृषि उपज मंडी बड़े-बड़े शहरों में चलती है क्या सुवासरा भी कृषि उपज मंडी के नाम से जाना जाएगा।

इनका कहना 

त्योहारों की वजह से समय नहीं मिला दीपावली बाद देखते हैं पूर्व में सीमांकन हुआ है उसका मुझे कोई ज्ञात नहीं है

आकाश वसुनिया -नायब तहसीलदार सुवासरा

राजस्व के अधिकारियों ने कहा है कि हम इसको दो-चार दिन में दिखाते हैं

 विजय जैन  -सचिव कृषि उपज मंडी सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}