पोरवाल साख सरकारी संस्था मर्यादित, शामगढ़ के निर्वाचन सम्पन्न, अध्यक्ष श्री फरक्या उपाध्यक्ष श्री पोरवाल एवं श्रीमती मेहता निर्वाचित हुए

पोरवाल साख सरकारी संस्था मर्यादित, शामगढ़ के निर्वाचन सम्पन्न, अध्यक्ष श्री फरक्या उपाध्यक्ष श्री पोरवाल एवं श्रीमती मेहता निर्वाचित हुए



जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री देवीलाल रामचंद्र फरक्या ,उपाध्यक्ष पदों पर श्री गोविंद सत्यनारायण पोरवाल एवं श्रीमती सीमा पंकज मेहता को सर्वसम्मति से चुना गया।
साथ ही संचालक मंडल में श्री नरेंद्र जगदीशचंद्र उदिया, श्री मुकेश मदनलाल पोरवाल, श्री ओमप्रकाश लक्ष्मीनारायण संघवी, श्री राजेंद्र बद्रीलाल धनोतिया, श्री राजेंद्र लक्ष्मीनारायण संघवी, श्री अशोक कुमार राधेश्याम मुजावदिया, श्री दिलीप कुमार भेरूलाल धनोतिया एवं श्रीमती सीमा सुनील मुजावदिया को सदस्य तथा जिला सहकारी संघ प्रतिनिधि के रूप में श्री अशोक कुमार राधेश्याम मुजावदिया का निर्वाचन हुआ।
निर्वाचन उपरांत आयोजित सभा में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल धनोतिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल,अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र उदिया, वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगदीश घाटिया, श्री अशोक पोरवाल, श्री राजेंद्र गुप्ता (मोया वाला), श्री संजय धनोतिया, श्री संजय पोरवाल, श्री अशोक मुजावदिया, श्री रामगोपाल गुप्ता, श्री ओमप्रकाश संघवी, श्री रामगोपाल घाटिया, श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया सहित बड़ी संख्या में बैंक सदस्य एवं समाजजन उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित संचालक मंडल को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि अध्यक्ष श्री देवीलाल जी फरक्या के नेतृत्व में संस्था समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के सहयोग के लिए निरंतर कार्य करेगी। साथ ही खाताधारकों की संख्या में वृद्धि, सेवाओं के आधुनिकीकरण एवं संस्था की आर्थिक मजबूती के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।
अध्यक्ष श्री फरक्या ने सभी सदस्यों के विश्वास एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था को पारदर्शिता, सेवा और समर्पण के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। समाज के हर वर्ग तक आर्थिक सहायता पहुंचाना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं एवं समाज की एकजुटता और प्रगति के संकल्प के साथ सभा का समापन किया गया।