जंगली जानवरों का बाहर निकलने का सिलसिला शुरू एक जंगली जानवर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया
जंगली जानवरों का बाहर निकलने का सिलसिला शुरू एक जंगली जानवर को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया
पैंगोलिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंचे पैंगोलिन ग्रामीण दूलेसिंह दायमा के मकान में रात को दिखाई दिया था। तब ग्रामीण ने उसे बिना नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया था वही किसान को 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि सुबह गांव के दुलेसिंह दायमा ने इस बारे में बताया रात भर सुरक्षा कर उसे जीव को सुरक्षित रखा पहली बार में गांव में इस तरह का जीव देखा गया रात भर ध्यान रखने पर जायसवाल ने ग्रामीण दायमा को 5 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी किया गया
जानकारी के अनुसार रतलाम गांव सिमलावदा में सुबह दुर्लभ जीव पैंगोलिन दिखने से हड़कंप मच गया वन विभाग को सूचना दी टीम पहुंची,पैंगोलिन को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर वन विभाग कार्यालय लेकर पहुंचे पैंगोलिन ग्रामीण दूले सिंह दायमा के मकान में रात को दिखाई दिया था। तब ग्रामीण ने उसे बिना नुकसान पहुंचाए शौचालय में बंद कर दिया था वही किसान को 5 हजार रुपए का इनाम दिया गया जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जायसवाल ने बताया कि सुबह गांव के दुलेसिंह दायमा ने इस बारे में बताया रात भर सुरक्षा कर उसे जीव को सुरक्षित रखा। पहली बार में गांव में इस तरह का जीव देखा गया रात भर ध्यान रखने पर जायसवाल ने ग्रामीण दायमा को 5 हजार रुपए का इनाम देकर सम्मानित भी किया गया