सीतामऊ महाविद्यालय में जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया

सीतामऊ महाविद्यालय में जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में बुधवार को “जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता” विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजन के मार्गदर्शक डॉ. एच.एल. अनिजवाल (अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा) तथा मुख्य संरक्षक डॉ. जे.एस. दुबे (प्राचार्य, पीजी कॉलेज मंदसौर) रहे।
मुख्य वक्ता डॉ. संतोष कुमार यादव (सहायक प्राध्यापक, जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर) ने जलवायु परिवर्तन के फसलों एवं वन्यजीवों पर होने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के सुझाव भी दिए। दूसरे वक्ता श्री सोमेंद्र सिंह (सहायक प्राध्यापक, सिक्स सिग्मा इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंस, रुद्रपुर) ने वनों की कटाई, प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैसों को जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारण बताते हुए नवीकरणीय ऊर्जा, वृक्षारोपण एवं कचरा प्रबंधन को समाधान बताया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माया पंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम का समन्वय प्राणीशास्त्र विभाग की प्रो. पूजा चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि श्री अंकित पटवा, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रहे। वेबमीनार में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या सहभागिता की l कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त डॉ. रेखा कुमावत द्वारा किया l