सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छता का दिया संदेश

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जंक फूड के सेवन से बचने एवं सही पोषण को आहार में शामिल करने की बात समझाई। पर्यवेक्षक सीमा दीवर ने पोषण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर जानकारी प्रदान की। सीबीसी प्रभारी देवेन्द्र कुमार ने सभी से मोटे अनाज को थाली का हिस्सा बनाने एवं स्वच्छता को आदत बनाने की अपील की। विद्यालय परिसर में बालिकाओं द्वारा श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विजेता रही आशा, रीना, रेखा सैन एवं सिलाफा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
इस अवसर पर वार्ड पंच विनोद गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता किशनलाल, दशरथ कोठारी, शिक्षिका माया पाटीदार, दिव्या, सचिव गजेन्द्र सिंह पवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया शर्मा, ललिता जैन, ललिता राठौड़, रविना जोशी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।