पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर आयोजित होगी प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई

पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर आयोजित होगी प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई,

मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के आमजन की सुविधा हेतु शिकायतों के तत्काल एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से दिनांक 14.10.25 से पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना द्वारा नई व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत अब प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर में होने वाली जनसुनवाई अब जिला पुलिस कंट्रोल रूम परिसर मंदसौर में होगी। उक्त नई व्यवस्था में शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना के साथ साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री टी एस बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील तथा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेंद्र भास्कर, एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण अनुभाग श्रीमती कीर्ति बघेल, एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, एसडीओपी सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति, एसडीओपी गरोठ अनुभाग श्री विजय यादव भी प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में जिला मुख्यालय में उपस्थित रहकर आवेदक को समक्ष में सुनकर त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। जनसुनवाई के दौरान चौकी एवं थाना प्रभारी अपने थाना/चौकी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। उक्त नई व्यवस्था ने न केवल आमजन को अपनी की गई शिकायतों पर न्याय मिले सके अपितु उनकी शिकायतों के त्वरित निराकरण से उनका समय भी बचेगा।
इस हफ्ते प्राप्त होने वाली जनसुनवाई की शिकायतों की जांच एवं निराकरण आने वाले हफ्ते में होने वाली जनसुनवाई के पूर्व उक्त अनुभाग के एसडीओपी के द्वारा करवा लिया जाएगा।