समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////
नीमच मंडी में मक्का और मूंगफली उपज नहीं लाए
गुरुवार रात्रि 10:00 बजे से नीमच मंडी में मूंगफली और मक्का उपज को विक्रय के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा
नीमच 16 अक्टूबर 2025, कृषि उपज मंडी समिति नीमच के सचिव श्री उमेश बसेड़िया शर्मा ने बताया, कि नीमच मंडी समिति द्वारा समस्त कृषक, व्यापारी बंधुओं एवं हम्माल, हाथ ठेला, टेम्पू चालक, तुलावटी भाईयों को सूचित किया हैं कि मूंगफली, मक्का की अत्यधिक आवक व आगामी दिवस में दीपावली पर्व अवकाश होने से 16 अक्टूबर 2025 गुरूवार को रात्रि 10:00 बजे पश्चात मूंगफली, मक्का का कृषि उपज मण्डी समिति नीमच के प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। मंडी सचिव ने किसान बंधुओ से अनुरोध किया हैं, कि वे अपनी कृषि उपज मूंगफली, मक्का विक्रय के लिए नहीं लावें।
================
कलेक्टर की अध्यक्षता में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
नीमच 16 अक्टूबर 2025, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं (पी.सी.पी.एन.डी.टी.) के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, सीएमएचओ श्री आर.के.खद्योत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, पुलिस विभाग उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि बाल विवाह प्रतिषेध नियम 2006 का प्रचार प्रसार समस्त गांवों में किया जाए। बाल विवाह रोकने के लिए आंकड़ों का संकलन किया जाए। समस्त विद्यालयों में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से सायबर अपराधों पर सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाए। श्रम विभाग द्वारा समस्त कारखानों का निरीक्षण कर, मजदूरों को होने वाली समस्याओं का निराकरण करें। सभी ग्राम पंचायतों, बाल एवं महिला हितेषी बनाने हेतु पंचायत विभाग को निर्देश दिए।
================
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 16 अक्टूबर 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्रीमती प्रीति संघवी द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत धारड़ी के जीवन कुमार पिता मुकेश धाकड़ की 8 मई 2025 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस मुकेश पिता हजारी धाकड़ को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार सिंगोली द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया गया था।
==================
प्रेक्षक श्री जी.एस चौहान ने मोरवन,सिंगोली में दावा आपत्ति केन्द्रों का किया निरीक्षण
नीमच 16 अक्टूबर 2025, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 का प्रकाशन 8 अक्टूबर 2025 को किया जा चुका हैं। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2025 के पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण के लिये श्री गोविन्द सिंह चौहान, रा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
प्रेक्षक श्री चौहान मंगलवार से नीमच जिले के प्रवास पर है। वे रेस्ट हाऊस हवाई पट्टी के सामने पिपलिया बाग नीमच पर उपलब्ध है । नगरीय निकाय/ पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची से संबंधित चर्चा के लिये प्रेक्षक,प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं सायं 06:00 बजे से 07:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रेक्षक श्री चौहान ने गुरूवार को जावद विकासखण्ड के ग्राम मोरवन,डीकेन,रतनगढ़, बावल नई और सिगोंली क्षेत्र के ग्राम फुसरिया आदि गांवों में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिये निर्धारित स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया । समस्त प्राधिकृत कर्मचारी दावे आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्धारित स्थल पर प्रतिदिन (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निरंतर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। दावे आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम 17 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह 03:00 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।
==============