एमसीएक्स का सट्टा चलाने वाले को नाहरगढ़ पुलिस ने 02 लाख रुपए एवं सामग्री के साथ किया गिरफ्तार

एमसीएक्स का सट्टा चलाने वाले को नाहरगढ़ पुलिस ने 02 लाख रुपए एवं सामग्री के साथ किया गिरफ्तार
नाहरगढ़। पुलिस थाना नाहरगढ़ ने वायदा कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। नाहरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाहक सउनि कैलाश सिंह बघेल द्वारा मुखबारी सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एमसीएक्स पर सट्टा लगाते आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 लाख रुपए जप्त किए।
दिनांक 15 अक्टूबर 25 को थाना नाहरगढ़ पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि कैलाश सिंह बघेल को मुखबिर से सुचना मिली कि कचनारा रुपनी चौपाटी के बीच योगी ढाबे के सामने आम रोड पर पुष्कर पोरवाल निवासी बिशनिया का अपनी हुन्डई वेन्यु कार क्रमांक MP09 ZE0178 में एमसीएक्स का सट्टा मोबाइल पर कर रहा है।
पुलिस ने तत्काल मुखबीर द्वारा बताया गया स्थान योगी ढाबे पर दबिश देकर एमसीएक्स का सट्टा लगाते हुए पकडा, जिससे नाम पता पुंछने पर अपना नाम पुष्कर पिता रमेशचन्द्र पोरवाल निवासी बिशनिया बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से नगदी कुल 200000/- रुपये, एक लेपटाप व 02 मोबाइल फोन, एक सट्टा हिसाब किताब रजिस्टर सहित हुडई वेन्यु कार क्रमांक MP09 ZE0178 की मश्रूका जप्त कर कृत्य धारा 4 (क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट में दण्डनीय पाया जाने से आरोपी पुष्कर पोरवाल के विरुद्ध थाना नाहरगढ़ पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।