इंदौरमध्यप्रदेश
लोक नृत्य और गायन के जरिए स्वच्छता बनाए रखने एवं अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की

लोक नृत्य और गायन के जरिए स्वच्छता बनाए रखने एवं अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की

केंद्रीय संचार ब्यूरो, के विभागीय दल भारती कला मंडल उज्जैन के कलाकारों ने दल संचालक श्री अनिल भारती के निर्देशन मे शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें भवाई, मयूर और कान ग्वालिया प्रमुख थे। “स्वच्छता ही सेवा ” विषय पर आधारित प्रश्नमंच के जरिए केन्द्रीय संचार ब्यूरो के प्रमुख दिलीप सिंह परमार ने छात्र छात्राओ से संवाद किया। 15 सितंबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस था, इस मौके पर खेल विभाग की ब्लाग समन्वयक श्रीमती लीना श्रीवास ने सही हाथ धोने के तरीके बताए। चमेली देवी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री जमील खान ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बडी संख्या में कॉलेज के स्टूडेंट्स उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा है’ का संकल्प भी लिया।