नीमच में आदिवासी विधवा महिला की जमीन,पीडित महिला बोली, न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगी
नीमच में आदिवासी विधवा महिला की जमीन,पीडित महिला बोली, न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगी
नीमच। में भाजपा नेता राकेश भारद्वाज और उसके बेटे प्रबुद्ध भारद्वाज द्वारा एक आदिवासी महिला को शासकीय पट्टे पर मिली भूमि को धोखे से हडपने का मामला सामने आया है। महिला दो साल से न्याय के लिए दर—दर भटक रही है, लेकिन भूमाफिया राकेश भारद्वाज और अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन नहीं लिया है।मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडित पार्वतीबाई का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित जहर खाकर आत्महत्या कर लेगी। पीडित महिला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी गुहार लगाई है। भाजपा का नेता राकेश भारद्वाज गैंग संचालित कर आदिवासियों की जमीनें गुंडागर्दी कर हडप रहे है। इस गैंग का खात्मा किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
आदिवासी महिला पार्वतीबाई व उसके बहन के नाम पर नीमच के भाटखेडा में सर्वे नंबर 456/3 रकबा 0.400 हेक्टेयर है, दिनांक 16 नवंबर 2023 को उक्त भूमि की भाजपा नेता राकेश पिता ओमप्रकाश भारद्वाज निवासी राजस्व कॉलोनी नीमच के नाम से रजिस्ट्री हुई। महिला का आरोप है कि धोखे से रजिस्ट्री करवाई गई है। भाजपा नेता राकेश भारद्वाज ने बलपूर्वक उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया। कई बार महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, किन्तु भारद्वाज के रसूख के कारण कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत में महिला ने उल्लेख किया कि कई आदिवासी परिवारों की जमीनें भी इसी तरह भारद्वाज बंधुओं ने हडप ली है। पूरी गैंग नीमच में हावी है। इस गैंग में आपराधिक किस्म के लोग है, जो सिर्फ जमीनें हडपने का काम कर रहे है।