दलावदा में जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक हुई, सरपंच श्री माली ने जैविक खेती के अपने अनुभव को साझा किया

दलावदा में जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक हुई, सरपंच श्री माली ने जैविक खेती के अपने अनुभव को साझा किया
लदुना। ग्राम पंचायत भवन दलावदा पर जैव विविधता प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में जैव विविधता की जानकारी देने हेतु विकासखंड स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति के प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर राजेश कुमार तथा ग्राम के सरपंच प्रभु लाल जी माली भी उपस्थित रहे । इनके द्वारा जैव विविधता की जानकारी दी गई । टीम द्वारा स्थानीय जैव विविधता की जानकारी जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत दलावदा व ग्रामीणों के सहयोग से एकत्र की व जैव विविधता पंजी में अंकित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच प्रभु लाल माली ने की।
बैठक में जैव विविधता समिति के अशासकीय सदस्य बद्री लाल, पूरा लाल ,अंबालाल, शिवनारायण ,दिलीप सिंह, संजय सिंह ,विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम के जगदीश चंद्र तथा सरपंच प्रभु लाल माली ने गांव में पाई जाने वाली जैव विविधता की जानकारी दी। साथ ही गांव के सरपंच प्रभु लाल माली ने पिछले 5 वर्षों से गांव में की जा रही जैविक खेती के अपने अनुभव को साझा किया। तथा बताया कि यहां की काली मिट्टी और पानी की पर्याप्तता के कारण अफीम की कृषि भी विस्तृत रूप से की जा रही है तथा कहीं कहीं तुलसी और अश्वगंधा खेती भी सीमित क्षेत्र में की जा रही है l