शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ में छोटे व्यापारियों के बाजार बैठक शुल्क माफ

शामगढ़ में छोटे व्यापारियों के बाजार बैठक शुल्क माफ
शामगढ़।स्टेट वेंडर छोटे गरीब रोड पर टाट बिछाकर ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले दिवाली के छोटे-मोटे सामान बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले व्यापारियों के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने बैठक शुल्क माफ कर दी है।
18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर(चार दिन)तक नपा अध्यक्ष ने गरीब छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए बैठक शुल्क माफ कर दी है ।
नपा अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष शामगढ़ में दीपावली के अवसर पर रोड के दोनों साइड छोटे व्यापारी जो की दिवाली के सामान बेचते हैं जिसमें फल, दिए वाले साथ साज-सज्जा के समान वाले वह अन्य कई दैनिक उपयोग की वस्तुओं को बेचने वाले छोटे व्यापारियों को से बाजार में बैठक शुल्क नहीं लिया जाएगा *लोकल फॉर वोकल* को बढ़ावा देने का यह अभिनव प्रयास है।