
फरियादी की सूझबूझ व पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
16 अक्टुबर 2025 को फरियादी भारत सिंह पिता जय सिंह दांगी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अबूपूरा थाना ताल, जिला रतलाम अपनी बहन शारदा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर भगोर-ताल-बरखेड़ा रोड से जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम लसूडिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की काली पल्सर मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगा। उसने दो-तीन बार उनकी बाइक के आगे-पीछे गाड़ी लगाई और सुबह लगभग 08:15 बजे बोरबरड़ा फंटा, जमुनिया शंकर के पास पहुंचने पर उनकी बहन के गले से सोने का मंगलसूत्र झपटने का प्रयास किया।
झपट्टा मारने के दौरान मंगलसूत्र टूट नहीं पाया, परंतु फरियादी की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। फरियादी द्वारा मोटरसाइकिल रोककर शोर मचाने पर आरोपी मौके से बरखेड़ा की दिशा में भाग गया। फरियादी ने तत्काल अपने रिश्तेदार अर्जुन सिंह व लखन सिंह के माध्यम से थाना बरखेड़ा पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बरखेड़ा निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया द्वारा त्वरित पुलिस टीम व अर्जुनसिंह व लखन सिंह द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उनके साथ ही बरखेड़ा सांची दूध डेयरी के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ लिया।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विक्रम पिता मांगीलाल बागड़ी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खंडरिया काचर थाना सीतामऊ जिला मंदसौर बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बरखेड़ा कला में अपराध क्रमांक 166/2025 धारा 304(2), 62 BNS का पंजीकरण कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मोबाइल फोन जप्त किए गए। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी के विरुद्ध इंदौर के विभिन्न थानों में चोरी एवं अन्य अपराधों के कई प्रकरण दर्ज हैं।
जप्त मशरूका-एक काली पल्सर मोटरसाइकिल (बिना नंबर), एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन कुल अनुमानित कीमत-₹1,50,000/-
गिरफ्तार आरोपी -विक्रम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खंडरिया काचर थाना सीतामऊ जिला मंदसौर
सूझबूझ एवं तत्परता से टली गंभीर वारदात –
फरियादी भारत सिंह की त्वरित सूचना एवं पुलिस टीम की तत्परता के चलते एक गंभीर वारदात होने से टल गई। पुलिस की सक्रियता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया, उप निरीक्षक हरि सिंह बडेरा, आरक्षक ओम प्रकाश गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।