इंदौरअपराधमध्यप्रदेश
बड़ी खबर… इंदौर में 30 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर… कई गंभीर

जहर पीने की खबर सामने आते ही इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में लगने लगा किन्नरों का जमावड़ा
इंदौर।शहर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है… नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद में एक गुट के करीब 30 किन्नरों द्वारा जहर पीने की खबर… इनमें से कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है… पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे… एम्बुलेंस सहित पुलिस वाहनों के जरिए भी किन्नरों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल.,मालूम हो कि कुछ देर पहले ही इस आपसी विवाद में दो मीडियाकर्मियों द्वारा एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामले ने भी तुल पकड़ा था। वहीं कई दिनों से चल रहे आ रहे किन्नरों के इस विवाद में पूर्व में भी एसआईटी गठित हो चुकी है, लेकिन एक बड़े अफसर का ट्रांसफर होते ही एसआईटी भी चुप बैठ गई।