सुवासरामंदसौर जिला

तीन दिवसीय ‘अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर’ पर “युवा उत्सव” कार्यक्रम संपन्न 

तीन दिवसीय ‘अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर’ पर “युवा उत्सव” कार्यक्रम संपन्न 

पंकज बैरागी

सुवासरा- महाविद्यालय में युवा उत्सव” समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में तीन दिवसीय ‘अंतर कक्षा महाविद्यालय स्तर’ पर “युवा उत्सव” कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य श्री दिनेश कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तीन दिवसीय ‘युवा उत्सव’ कार्यक्रम में दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को भाषण एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक दल के निर्णय अनुसार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमकुम देवड़ा कक्षा बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर युवराज बड़गोतिया कक्षा बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर देवकरण मेहर कक्षा बीए द्वितीय वर्ष रहे। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमकुम देवड़ा कक्षा बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। द्वितीय दिवस में रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कविता कुंवर कक्षा बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमकुम देवड़ा कक्षा बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर पुष्पा परिहार कक्षा बीए प्रथम वर्ष रही। वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में प्रथम स्थान पर कुमकुम देवड़ा कक्षा बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर पिंटू कक्षा बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर विचित्र मेहर कक्षा बीए प्रथम वर्ष रहे तथा विपक्ष में प्रथम स्थान पर देवकरण मेहर, द्वितीय स्थान पर युवराज बड़गोतिया कक्षा बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर परमेश्वर कक्षा बीए द्वितीय वर्ष रहे। तृतीय दिवस में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 9 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की जिसमें विजेता प्रतिभागी देवकरण मेहर, युवराज बड़गोतिया और विचित्र मेहर रहे जिनका चयन जिला स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता हेतु किया गया। युवा उत्सव की सभी प्रतियोगिताएं *”भारतीय ज्ञान परंपरा”* पर केंद्रित रही। समापन कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों द्वारा स्थान प्राप्त करने पर उन्हें महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य श्री सुरेश देवड़ा द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया और उनका उत्साह वर्धन करते हुए प्रत्येक विधा के प्रथम विजेता प्रतिभागी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं और आशीष दिया।

कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी डॉ. प्रकाश एस्के द्वारा किया गया एवं आभार बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी देवकरण मेहर द्वारा व्यक्त किया गया। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का व्यवस्थापन सांस्कृतिक क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}