पुलिस नही कर रही कार्यवाही, आये दिन बन रही विवाद की स्थिति, मुख्यमंत्री, आई जी उज्जैन, डी आई जी को लिखा पत्र

◾कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मन्दसौर को भी जनसुनवाई में लगाई अर्जी क्या अब हो पाएगी कार्यवाही
◾तहसीलदार के आदेश को भी नही मान रहे विरोधीगण
◾1960 से 2025 तक के नक्शे में दूसरी तरफ से है रास्ता, नया रास्ता कायम करना चाहते है विरोधी
मल्हारगढ ( गोपाल मालेचा ) दुसरो की भूमि पर कब्जा कर आये दिन विवाद होना आजकल आम बात हो गई है । प्रार्थी सत्यनारायण के खेत में अवैधानिक रास्ता निकालने का प्रयास करने व तहसीलदार के आदेश को भी नही मानने, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्राथी सत्यनारायण पाटीदार पहुँचा कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में । जानकारी के अनुसार सत्यनारायण पिता श्रीरामजी कुलमी, निवासी बालागुढ़ा, तहसील मल्हारगढ़, जिला मंदसौर का निवासी होकर उक्त अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है । प्रार्थी की कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 99/1, 100 व 101 गांव मुण्डकोषा में स्थित है। लेकिन खेत की पड़ोसी मालीबाई पिता हरिराम नायक व हरिराम पिता छात्र जी नायक द्वारा प्रार्थी की कृषि भूमि से अवैधानिक रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर मल्हारगढ़ तहसीलदार न्यायालय में भी प्रकरण क्र. 09/अ-13 / 25-26 चल रहा है, तहसीलदार न्यायालय द्वारा जमीन पर स्थगन व यथास्थिति रखने के आदेश देने के बावजूद मालीबाई व हरिराम द्वारा प्रार्थीगणों को परेशान किया जा रहा है। मालीबाई के साथ ही उसके परिवार का राकेश नायक, हरिराम पिता चतरा नायक, सुखीबाई पति हरिराम के अलावा नारायणसिंह पिता रघुनाथसिंह, निवासी बरखेड़ा जयसिंह, तंवरसिंह उर्फ श्यामसिंह पिता लक्ष्मणसिंह निवासी सुजानपुरा, टम्मूसिंह पिता कानसिंह निवासी बरखेड़ा जयसिंह, मांगूसिंह पिता भगतसिंह, निवासी बरखेड़ा जयसिंह, विक्रमसिंह पिता भंवरसिंह निवासी धाकड़ी, परसराम पिता कंवरलाल पाटीदार निवासी बालागुढ़ा भी साथ में मिलकर प्रार्थी को परेशान कर रहे है व धमकी दे रहे है कि यह आने-जाने का रास्ता है और हम इसी रास्ते से निकलेंगे। सभी मिलकर आये दिन हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है। खेत पर मेरी पत्नी गीताबाई भी आती-जाती है, उसे भी सभी मिलकर धमकी दे रहे है कि खेत पर आई तो काट देंगे और जान से खत्म कर देंगें मेरे दोनों बेटे हरिवल्लभ व विशाल को भी सभी लोग जान से मारने की धमकियां दे रहे है। मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना घटित कर सकते है। हमें जान का खतरा बना हुआ है। मैंने दिनांक 29 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे भी पुलिस थाने पर इस संबंध में मौखिक व लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । दिनांक 12 अक्टूबर की रात करीब 9.30 से 10 बजे के आसपास उक्त व्यक्ति दादागिरी करते खेत मे बोई हुई फसल को ट्रेक्टर निकालकर खत्म किया व रास्ता बनाने की कोशिश की । मेरे द्वारा पुलिस थाना पिपलिया मंडी में भी शिकायत कारवाना चाही लेकिन पुलिस द्वारा मेरी शिकायत नही ली गई । प्रार्थी सत्यनारायण की भूमि पर अवैधानिक रास्ता निकालने, तहसीलदार द्वारा दिया गया आदेश भी नही मानने व मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले मालीबाई व इसके साथ ही सभी आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय ओर कलेक्टर महोदय से न्याय की गुहार लगाई । अब देखना यह है की उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन नीचे बैठे अधिकारी कर पाएंगे या नही ।