मंदसौरमंदसौर जिला

मल्हारगढ और नारायणगढ पुलिस द्वारा मादक तस्करी में संलिप्त आरोपी की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की

मल्हारगढ और नारायणगढ पुलिस द्वारा मादक तस्करी में संलिप्त आरोपी की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की

मल्हारगढ़। अनुभाग मल्हारगढ के थाना मल्हारगढ और नारायणगढ द्वारा मादक तस्करी में संलिप्त आरोपी की माननीय उच्च न्यायालय से जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की

म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों की जमानत निरस्त करने हेतु शासन स्तर पर सर्वोच्च प्राथमिकता से अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा पुनः अपराध घटित करने पर उनकी माननीय न्यायालय के द्वारा जमानत निरस्तीकरण करवाकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। उक्त अभियान की मॉनिटरिंग शासन स्तर एवं पुलिस मुख्यालय स्तर पर सतत् रूप से की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक, मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध में जमानत पर रिहा हुए अपराधियों द्वारा पुनः अपराध घटित करने के आधार पर आरोपियों को सूचीबद्ध करने हेतु एवं उनके जमानत निरस्तीकरण प्रकरण तैयार कर माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में प्रेषित करने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता से मन्दसौर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त अभियान की जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल द्वारा किया जा रहा है।

थाना मल्हारगढ़ के अप०कं० 106/22 धारा 8/18, 29 एनडीपएस एक्ट में आरोपी कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार उम्र 31 साल निवासी बाबुखेडा थाना पिपलियामंडी को उक्त अपराध में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा दिनांक 24.06.22 को पुनः अपराध घटित ना करने की सशर्त पर रिहा किया था। आरोपी द्वारा जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः थाना पिपलियामंडी पर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था, जिस पर अप० क्रमांक 09/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था, जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में जमानत पर रिहा हुए आदेश की शर्तों की उल्लंघन की परिधि में आता है।

इसी तरह थाना नारायणगढ के अप० क0 215/20 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी लोकेन्द्र सिंह पिता नाहरसिंह जाति सौ० राजपुत उम्र 26 साल निवासी दौरखाडा
थाना नारायणगढ को उक्त अपराध में माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा दिनांक 08. 02.2021 को जमानत पर पुनः अपराध घटित ना करने की सशर्त पर रिहा किया था। आरोपी द्वारा जमानत पर रिहा होने के बाद पुनः थाना नारायणगढ पर मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार हुआ था, जिस पर अप०क0 475/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था, जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में जमानत पर रिहा हुए आदेश की शर्तों की उल्लंघन की परिधि में आता है।

आरोपी की पूर्व में मादक पदार्थ के अपराध में हुई जमानत को निरस्त कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा पूर्व अपराध एवं वर्तमान अपराध से सबंधित सुसंगत दस्तावेजों को समाहित करता हुआ जमानत निरस्ती प्रकरण तैयार कर माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किये गये थे जिसकी सुनवाई बाद अंतिम निर्णय देते हुए दोनों आरोपियों की जमानत निरस्त की गई है।

आरोपी का पूरा नाम-

1. कमलेश पिता शिवनारायण पाटीदार उम्र 31 साल निवासी बाबुखेडा थाना पिपलियामंडी 2. लोकेन्द्र सिंह पिता नाहरसिंह जाति सौ० राजपुत उम्र 26 साल निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ

आरोपी- कमलेश पाटीदार का आपराधिक रिकार्ड-

क्र -थाना -अपराध क्रमांक -धारा

1 पिपलियामंडी 355/20 धारा 8/15, 29 एनडीपएस एक्ट

2.मल्हारगढ- 106/22- धारा 8/18, 29 एनडीपएस एक्ट

3.पिपलियामंडी 09/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट

आरोपी लोकेन्द्र सिंह सौ० राजपुत का आपराधिक रिकार्ड-

क्र थाना अपराध कमांक

1  नारायणगढ-  36/16-धारा 452, 323, 34 भादवि

2 नारायणगढ़ – 122/16 -धारा 147, 148, 149, 294, 323, 451, 336, 506 भादवि, 3(1) ध, 3 (2) वीए एससी एसटी एक्ट

3 नारायणगढ – 215/204 -धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट

4-नारायणगढ- 475/23 -धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट

सराहनीय कार्य टीम निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, थाना प्रभारी मल्हारगढ़, निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, निरीक्षक शिवांशु मालवीय, थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि (एम) चन्द्रशेखर बैरागी, रीडर टू एस.पी. मंदसौर, सउनि राकेश द्विवेदी अअपु कार्या मल्हारगढ, प्र.आर. संजय कर्णिक थाना मल्हारगढ, प्र.आर, नरेन्द्र सिंह, आर० उदलसिंह, आर० दिलीप मेघवाल थाना पिपलियामंडी, आर. सलामुद्दिन थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर म०प्र०

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}