रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
बीजेपी युवा नेता प्रांजल पांडेय का नगर मंडल जावरा द्वारा जोरदार स्वागत


ढोढर। जावरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के पुत्र एवं सामाजिक धार्मिक कार्यों में आगे रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रांजल पांडेय का नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जावरा द्वारा साल साफा पुष्पमाला मिठाई खिलाकर आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर ढोढर सरपंच जगदीश माली जिला भाजपा महामंत्री महेश सोनी, मनोहर पांचाल, सोनू यादव, रजत सोनी, चंदू सोलंकी, प्रमोद पुरोहित, मनीष ऊंटवाल, महेंद्र चौहान, शरीफ कुरैशी, अनिल त्रिवेदी, संदीप राका, शरद डूंगरवाल, सलमान कुरेशी, गुलरेज लाला, दशरथ कसनिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वागत समारोह से उत्साहित युवा नेता प्रांजल पांडेय ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच के हैं। सभी के दुख दर्द में वह खड़े रहेंगे। रतलाम से संवाददाता शरीफ कुरैशी की रिपोर्ट