अजयपुर मे पोषण माह कार्यक्रम किया गया जिसमे स्वदेशी अपनाने के साथ ही पोषण माह की दी जानकारी

अजयपुर मे पोषण माह कार्यक्रम किया गया जिसमे स्वदेशी अपनाने के साथ ही पोषण माह की दी जानकारी
पंकज़ बैरागी
सुवासरा । समीपस्थ ग्राम पंचायत अजयपुर मे पोषण माह का का कार्यक्रम किया गया जिसमे सेक्टर पर्यवेक्षक सोनल उबेजा द्वारा स्वदेशी खिलोने के बारे मे बताया साथ ही पोषण माह के बारे मे जानकारी दी गयी… पोषण शपथ दिलवाई गयी.. गर्भवती महिला की गोद भराई की.. महिलाओ को प्रधानमंत्री मात्र वंदन योजना मे प्राप्त राशि का उपयोग खान पान दवाई मे उपयोग करें के बारे मे बताया बच्चों को पोष्टीक भोजन करने के बारे मे बताया बाहर के चिप्स कुरकुरे का उपयोग बच्चे ना करें माता पिता को भी समझाया.. आंगनवाड़ी से प्राप्त टेक होम राशन का उपयोग करें बच्चों को खिलाये गर्भवती महिला और धात्री महिलाये भी खाये.. आयरन की दवाई बच्चों को मंगलवार शुक्रवार आंगनवाड़ी केंद्र पर पिलाये.. कम तेल कल शक्कर का उपयोग करें साथ ही कुपोषित बच्चों को पोषण पुनरवास केंद्र NRC मे भर्ती करवाये.. अजयपुर के शिक्षक सभी कार्यकर्ता साहइका ओर बच्चे महिलाये उपस्थिति हुए।