पिपलिया मंडी में महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान

पिपलिया मंडी में महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान
पिपलियामंडी: नगर के फरक्या मोहल्ले में शनिवार शाम को एक महिला द्वारा अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी व्यापारी सुनील फरक्या व हरिओम फरक्या की माताजी श्रीमती कौशल्याबाई (70) पति स्व. बाबूलाल फरक्या ने शनिवार शाम को अज्ञात कारणवश जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर किया। उपचार के दौरान रात्रि में महिला ने दम तोड़ दिया। पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची, किंतु महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।