खेल-स्वास्थ्यमंदसौर जिलासीतामऊ

 SPL क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बिलोद बलास्टर उपविजेता मानपुरा चैंपियन रहा

 SPL क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बिलोद बलास्टर उपविजेता मानपुरा चैंपियन रहा

सीतामऊ – SPL क्रिकेट टूर्नामेंट प्रथम सीजन IPL की तर्ज पर मंदसौर जिला स्तरीय ओपन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होकर दस टीमों के ऑनर्स द्वारा ऑक्शन के माध्यम से खिलाड़ियों को खरीदा गया, आगंतुक अतिथियों Spl ट्रॉफी का आवरण किया 6 दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 7 अक्टूबर नगर के श्री राम विद्यालय मैदान पर हुआ, कुल 10 टीमें जिसमें सीतामऊ हंटर्स इलेवन, पिंक पैंथरस राजनगर , सीतामऊ टाइटंस इलेवन, बिल्लौद ब्लास्टर, हीरो वॉयरस इलेवन,मानपुरा चैंपियन, रॉयल चैलेंजर खेड़ा, यशस्वी नाइट राइडर्स,नाहरगढ़ सुपर किंग, राइजिंग स्टार साख़तली, प्रत्येक एक टीम के 4 मैच हुवे, अंक तालिका के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली टॉप 4 टीमों के बीच क्वालीफायर 1,2 वाले मैच, एवं सेमीफाइनल,फाइनल मैच खेले गए,फाइनल मैच बिल्लौद ब्लास्टर इलेवन ओर मानपुरा चैंपियन के बीच खेला गया ट्रास जीतकर बिलोद बलास्टर ने निर्धारित 8 ओवर में कुल रन 161/4 विकेट पर बनाए गए, युवराज राजपूत 67 रन, मनोज 51 रन बनाए गए, लक्ष्य का पीछा करते हुवे मानपुरा चैंपियन 8 ओवर में कुल रन 86/8 विकेट पर ही बना पाई विनय नकेडी ने 47 रन, एवं कप्तान पवन पाटीदार ने 2 विकेट लिए, spl का फाइनल बिलोद बलास्टर इलेवन 75 रन से फाइनल का विजेता बना उपविजेता मानपुरा चैंपियन इलेवन रहा, आयोजन में मुख्य आतिथ्य विधायक हरदीपसिंह डंग, भाजपा जिला उपाध्यक्षद्व्य जितेंद्र सिंह चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामणिया, मंडल महामंत्री द्वय प्रशांत चतुर्वेदी घनश्याम राठौर सीतामऊ नप परिषद सभापतिगण पार्षदगण, SPL के स्पॉन्सर अजय पाटीदार, विजय पाटीदार,पाटीदार ई स्कूटर शोरूम सीतामऊ,मचासीन आगंतुक समस्त अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किए गए, मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी इनाम राशि 71000 रु बिलोद बलास्टर विजेता को दिए द्वितीय उपविजेता मानपुरा चैंपियन इलेवन को ट्रॉफी एवं 35000 रु राशि दी गई, मेन ऑफ दी मैच फाइनल मनोज घरसोई, मैंन ऑफ दी सीरीज विनय नेकेडी,बेस्ट बल्लेबाज हिमांशु सांखला, बेस्ट गेंदबाज दिलीप धनगर,को पुरस्कार दिए गए, SPL “खेल आयोजन के स्पॉन्सर अजय पाटीदार विजय पाटीदार को प्रोत्साहन स्वरूप अभिनंदन प्रोत्साहन पुरस्कार ट्रॉफी, एवं पूरे खेल आयोजन में उत्कृष्ट सहयोग हेतु पुरस्कार मेडल, कॉमेंटेटर, स्कोरिंग, अंपायरिंग, कॉमेंटेटर, खेल मैदान व्यवस्था, खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया खेल आयोजन में पुरस्कार ट्रॉफी राहुल उदिया सीतामऊ द्वारा एवं विशेष पुरस्कार सम्मान खेल शिक्षक संजय चौहान, हिमांशु चर्तुवेदी खेड़ा, मंगल द्विवेदी, लक्ष्य सांखला, लाइव टूर्नामेंट कवरेज बटी नाहरगढ़ ICC लाइव यूट्यूब चैनल,नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी रोहित गुप्ता,एवं स्थानीय प्रशासन, टेंट व्यवस्था,कैम्पर जल व्यवस्था हेतु विभिन्न पुरस्कार खिलाड़ियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया, फाइनल में पिसटू बना का मोटू पतलू की आवाज में कमेंट्री मनमोहक रही,मुख्य अतिथियों को SPL ट्रॉफी अभिनंदन पुरस्कार से SPL खेल आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा जिसमें हिमांशु सांखला,सूरज चौहान, अल्फेज खान, जय वैष्णव,विवेक सोनगरा फरदीन खान, गज्जू बना, कुलदीप सिंह झाला,अभिषेक भार्गव, लखन त्रिवेदी सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन खिलाड़ी विवेक सोनगरा द्वारा किया एवं प्रशांत चतुर्वेदी ने व्यक्त किया, spl खेल आयोजन समिति द्वारा खेल आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी टीमों के ऑनर्स एवं स्पॉन्सर का समस्त खिलाड़ियों आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया,इस अवसर पर खेल मैदान पर शासन, प्रशासन ,सामाजिक बंधु,पत्रकार बंधु, नगर नागरिकों वरिष्ठ खिलाड़ीगण,खेल दर्शकगण का पूरे टूर्नामेंट में उत्साह हजारों की संख्या में मैदान पर दिखाई दिया सीतामऊ के ऐतिहासिक SPL क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम सीजन का सफलता पूर्वक समापन भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ खेल प्रेमियों द्वारा खेल आयोजन भव्यता उत्कृष्टता सफलता की पूरे जिले में नगर क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा, खेल प्रेमियों द्वारा भी खेल आयोजन की सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}