बी.एस.डब्ल्यू व एम.एस. डब्ल्यू विद्यार्थियों की कक्षा का शुभारंभ व स्वदेशी जागरण कार्यक्रम उदघोष छात्रों के माध्यम से करवाया

बी.एस.डब्ल्यू व एम.एस. डब्ल्यू विद्यार्थियों की कक्षा का शुभारंभ व स्वदेशी जागरण कार्यक्रम उदघोष छात्रों के माध्यम से करवाया
भानपुरा- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी.एस.डब्ल्यू व एम.एस. डब्ल्यू विद्यार्थियों की कक्षा शुभारंभ व उन्मुखीकरण के साथ मे ही पंडित दीनदयाल जयंती मनाई गई एवम स्वदेशी जागरण कार्यक्रम उदघोष छात्रों के माध्यम से करवाया गया।जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भा.ज.पा श्री आदित्य मंगलोरिया, भाजपा युवा नेता अंकिंत बारेठ, सी.एम.राईस.(भानपुरा)के प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी और भीमसेन जी वधवा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
भानपुरा-कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत का सत्कार हुआ। तत्पश्चात ब्लॉक समन्वयक मुकेश कुमार सोलंकी ने पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई गतिविधियों को छात्र/छात्रों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। अतिथि उद्धबोधन में सी.एम.राईस.(भानपुरा)के प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी जी ने स्वदेशी जागरण मंच अंतर्गत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों से अपील की है कि स्वदेशी /देश मे निर्मित सामग्री का उपयोग कर देश का धन देश के ही काम आएं।
और पूर्ण रूप से स्वदेशी का पालन किया जाना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष आदित्य मगरोलिया जी ने अपने उध्बोधन में सशक्त भारत के साथ विकसित भारत के सपने को साकार करने में समाज सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गयाहै।
वरिष्ठ शिक्षक भीमसेन जी वधवा द्वारा परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए।सीएमसीएलडीपी कक्षाओं के अंतर्गत छात्रों समाज सेवा पाठ्यक्रम की रूपरेखा रखी गई।
भाजपा युवा नेता अंकिंत जी बारेठ द्वारा पंडित दीनदयाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान पाठ्यक्रम से जुड़े परामर्शदाता लोकेश कुमार जांगड़े,जगदीश मिश्रा व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता शिवाजी बंबोरिया द्वारा,स्वागत भाषण/अतिथि परिचय अनिल कुमार बागड़ी द्वारा और अंत में आभार ललित प्रजापति द्वारा माना गया।



