उज्जैनमध्यप्रदेशसामाजिक

26 को जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन द्वारा अन्नकूट महोत्सव तथा जनवरी में होगा परिचय सम्मेलन

26 को जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन द्वारा अन्नकूट महोत्सव तथा जनवरी में होगा परिचय सम्मेलन

जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें निम्नानुसार निर्णय लिए गए।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज का परंपरागत अन्नकूट महोत्सव 26 अक्टूबर 2025 रविवार को आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज की नई बहुओं का वेलकम भी किया जायेगा जिन स्वजातीय बहुओं का 25 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच विवाह होकर उज्जैन में आगमन हुआ हैं एवं इसी समयांतराल में उज्जैन में निवासरत जिस परिवार बेटी (कन्या) का जन्म हुआ है उन कन्याओं का भी समाज द्वारा वेलकम (प्रोत्साहन) किया जाकर सम्मानित किया जाएगा ऐसे परिवार की बहू /बेटी (कन्या ) के पंजीयन हेतु अपना पंजीयन 24 अक्टूबर 2025 तक समाज अध्यक्ष एवं सचिव को करवा देवे।

विस्तृत जानकारी का फोल्डर अति शीघ्र आपके निवास पर पहुंचेगा

जांगड़ा पोरवाल समाज उज्जैन द्वारा 11 वा अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज परिचय सम्मेलन 11 जनवरी 2026 रविवार हो होगा।

11 जनवरी 2026 रविवार को एक दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें पंजीयन शुल्क ₹300/– रखा गया है जल्द ही पंजीयन फार्म सभी पंजीयन प्रभारी के यहां उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}