राजनीतिमंदसौरमंदसौर जिला

रहिमगढ़ की घटना को लेकर कांग्रेसनेताओ ने की पीड़ित परिवार से चर्चा

भाजपा शासन में अपराधियों, के हौसले बुलंद-विजेश मालेचा

मल्हारगढ। सीतामऊ के रहिंमगढ़ की घटना को लेकर शनिवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस नेता विजेश मालेचा मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिला चिकित्सालय मन्दसौर पहुंच कर पीड़ित परिवार से चर्चा की। मालेचा ने सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय से चर्चा कर कहा कि सभी आरोपी दरिंदों को जल्दी पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने मांग की है। मालेचा ने कहा कि दरिंदो ने सारी हदें पार कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर फिर उसे जान से मारने की पूरी कोशिश करी वह तो गनीमत रही कि महिला जान बचाकर वहां से भागकर गांव वाले के बीच में पहुंच गई। ऐसे दरिंदों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं। समाज में कलंक ऐसे आरोपी दरिंदों को तत्काल फांसी की सजा देना चाहिए। मालेचा ने कहां की ऐसी घटनाओं पर पुलिस प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें। आज घटना हुए करीब 5 दिन हो गए उसके बावजूद भी आरोपी दरिंदे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मालेचा ने कहा कि जब हम परिवारजन व पीड़िता से मंदसौर सिविल हॉस्पिटल मिलने गए व चर्चा करी तो परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपी दरिंदों को पकड़ने में टॉलम – टोल कर रही है आरोपी दरिंदे बेखोप होकर आसपास ही घूम रहे हैं और उल्टा जब सीतामऊ थाने से पुलिस पीड़िता का बयान लेने आई तो टीम में महिला अधिकारी ने बाहर निकल कर कहा की महिला नौटंकी कर रही है। परिवार की बात सुनकर आक्रोश में कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा और रक्षा के लिए है। एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित महिला के बारे में इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना बहुत ही घोर निंदनीय है।मालेचा ने सीतामऊ टी आई मोहन मालवीय से दूरभाष पर चर्चा कर खुली चेतावनी दी है की सभी आरोपी दरिंदों को जल्दी पकड़ कर कठोर कार्रवाई करें अन्यथा हमें उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इस मौके पर राहुल सूर्यवंशी, जगदीश सूर्यवंशी, दुर्गेश सूर्यवंशी, कारुलाल सूर्यवंशी, प्रकाश सूर्यवंशी आदि मौजूद थे।

मालेचा ने सभी मेघवाल समाजजन व सर्वसमाज से यह भी अपील कर कहा कि ऐसे दरिंदे मानव समाज के लिए कलंक है पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हम सभी एक जुट होकर मेघवाल समाज विकास परिषद के समर्थन व सर्व समाज के सहयोग से दिनांक १३ अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे श्री कोल्ड चौराहे से एसपी कार्यालय तक पैदल मार्च में अपनी सहभागिता करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}