अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

नाहरगढ पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई तीन मोटर सायकले जप्त की गई

 नाहरगढ पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी गई तीन मोटर सायकले जप्त की गई

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में श्री टी. एस. बघेल अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्रीमती कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक वरुण तिवारी व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही से 03 मोटरसायकल कीमती 3,00,000/- रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।

9.10.25 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात बदमाश मेरी हिरो होण्डा स्पॅलडर मोटरसायकल क्रमांक 14 MD 6232 को चुराकर ले गया है। जिस पर थाना नाहरगढ़ पर अपराध क्रमांक 358/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर दौराने विवेचना में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए

आरोपी लक्ष्मण उर्फ लखन पित्ता बापुलाल मेघवाल उम्र 21 साल निवासी खाईखेडा थाना शामगढ़ मंदसौर को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की गई मोटरसायकल क्र. MP14 MD 6232 को जप्त किया गया एंव आरोपी से अपक्र. 359/2025 और 360/2025 में आरोपी के व्दारा चुराई गई मोटरसायकले क्रमशः हिरो डिलक्स मोटरसायकल क्र. MP14MR0475 एवं डिलक्स मोटरसाइकत क्र. MP14MC6252 को आरोपी की निशादेही से मोटरसायकले जप्त कि गई।

गिरफ्तार आरोपी -लक्ष्मण उर्फ लखन पिता बापुलाल मेघवाल उम्र 21 साल निवासी खाईखेडा थाना शामगढ़ जिला मंदसौर

जप्त शुदा मश्रुका- 01. हिरो होण्डा स्पॅलडर मोटरसायकल क्र. MP14 MD 6232

02. हीरो डिलेक्स मोटरसाइकल क्र. MP14MR0475

03. हीरो डिलेक्स मोटरसाइकल क्र. MP14MC6252

कुल कीमती 3,00,000/- रूपये।

सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी नाहरगढ़ वरुण तिवारी, प्रआर365 महिपाल सिंह, प्रआर 608 दिलावरसिह प्रआर 56 राजेश जटिया, प्रआर 69 अर्जुन सिह, आर287 दिपांशु, आर486 लाखन सिह, आर399 ईश्वर गेहलोद, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}