निःशुल्क नेत्र शिविर मे 130 कैदियों का किया गया आंखों का परीक्षण, दवाइयां व चश्मे वितरित

निःशुल्क नेत्र शिविर मे 130 कैदियों का किया गया आंखों का परीक्षण, दवाइयां व चश्मे वितरित
गोरखपुर फातिमा हॉस्पिटल, गोरखपुर द्वारा जिला कारागार में बंद कैदियों के लिए आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 130 कैदियों की आंखों की जांच की गई। इस शिविर में कैदियों को निःशुल्क दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए गए, जिससे उनकी नेत्र स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान संभव हुआ।शिविर का आयोजन फातिमा हॉस्पिटल के फादर सिजो और उनकी टीम ने किया। टीम में डॉक्टर अन्जुम जैन, श्री विजय त्रिपाठी, श्री विनीत, श्री रेमंड तथा श्री संदीप शामिल थे। इन विशेषज्ञों ने कैदियों की आंखों का विस्तृत परीक्षण किया और आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया। यह पहल कैदियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए एक सराहनीय कदम है, जो सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है।इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विनय कुमार राय, जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, उप जेलर विजय कुमार तथा अन्य कारागार कर्मी उपस्थित रहे। जेल प्रशासन ने फातिमा हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।यह शिविर न केवल कैदियों के शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि जेल के अंदर सकारात्मक माहौल का निर्माण भी किया।