कृषि विज्ञान केंद्र पर पीएम धन-धान्य कृषि योजना का भव्य सजीव प्रसारण, किसानों को 42,000 करोड़ का उपहार

कृषि विज्ञान केंद्र पर पीएम धन-धान्य कृषि योजना का भव्य सजीव प्रसारण, किसानों को 42,000 करोड़ का उपहार
गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम धन-धान्य कृषि योजना तथा अन्य महत्वपूर्ण कृषि योजनाओं के शुभारंभ का सजीव प्रसारण आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्र ने अन्नदाताओं का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री के ‘समृद्ध राष्ट्र का निर्माण’ के विचार को साकार रूप प्रदान किया। कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाई-बहनों को कुल 42,000 करोड़ रुपये की कृषि परियोजनाओं का विशेष उपहार प्रदान किया गया, जो कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का माध्यम बनेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैम्पियरगंज विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता अभियान का शुभारंभ किसानों के लिए प्रोत्साहन का बड़ा कदम है। उन्होंने किसानों को बैमौसमी सब्जी उत्पादन, पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस पर मिल रही छूट, दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा तथा मृदा जांच पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र से विभिन्न आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया।केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1,100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किसानों को विविध कृषि क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने किसानों को केंद्र के माध्यम से हर प्रकार की कृषि तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का संचालन केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर कैम्पियरगंज ब्लॉक प्रमुख अश्वनी जायसवाल, ग्राम प्रधान पचगावा जय सिंह, ग्राम प्रधान चौक माफी बबलू राय, केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. विवेक प्रताप सिंह, आशीष सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह तथा शुभम पांडे सहित 300 किसान उपस्थित रहे।