राजनीतिमंदसौरमंदसौर जिला

कांग्रेस की किसानों के लिए हुंकार, कर्ज वसूली पर रोक और रबी फसल के लिए तत्काल ऋण की मांग- श्री गुर्जर

कांग्रेस की किसानों के लिए हुंकार, कर्ज वसूली पर रोक और रबी फसल के लिए तत्काल ऋण की मांग- श्री गुर्जर

 

मंदसौर। मंदसौर जिले में सोयाबीन फसल की अपर्याप्त उपज के कारण परेशान किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर महत्वपूर्ण मांगें की हैं। पत्र में जिले के किसानों की कर्ज वसूली पर रोक लगाने, RBC 6/4 नियमों के तहत मुआवजा वितरण करने तथा रबी फसल के लिए ऋण उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर ने पत्र में उल्लेख किया है कि मंदसौर जिले में सोयाबीन फसल की पर्याप्त उपज नहीं हुई है, जिसके कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे को आरबीसी 6/4 के अंतर्गत वितरित नहीं किया गया है, जबकि यह अनिवार्य है। आरबीसी 6/4 नियमों के अनुसार, जब जिले में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराब हो जाती है, तो जिला सहकारी समितियों द्वारा वर्तमान कर्ज को 3 से 5 वर्ष के मध्य अवधि ऋण में परिवर्तित कर किस्तों में चुकाने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। वर्ष 2015 में इसी प्रकार की स्थिति में 3 वर्ष के मध्य अवधि ऋण में परिवर्तन कर किसानों को पुनः नया ऋण उपलब्ध कराया गया था, जिससे किसानों को काफी राहत मिली थी।

श्री गुर्जर ने आगे कहा कि किसान सोसाइटी से लिया जाने वाला खरीफ ऋण की देय तिथि 31 मार्च 2026 है, जबकि रबी फसल बोने की देय तिथि 15 जून 2026 निर्धारित है। चूंकि रबी फसल का ऋण वितरण 1 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो चुका है, इसलिए किसानों को रबी फसल के लिए खाद एवं नगद राशि तत्काल उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इस राशि की वसूली 30 जून 2026 पर की जाए, जबकि खरीफ ऋण की राशि 31 मार्च 2026 पर ली जाए। जब कर्ज वसूली का समय ही नहीं आया है, तब किसानों से खरीफ की राशि जमा कराने का दबाव क्यों डाला जा रहा है? बिना खरीफ राशि जमा कराए ही रबी ऋण वितरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जाना चाहिए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी किसी भी प्रकार की कर्ज वसूली नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि देय तिथियां अभी दूर हैं। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो किसान और अधिक आर्थिक बोझ तले दब जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इन मांगों पर तत्काल ध्यान देकर किसानों को राहत प्रदान की जाए, ताकि वे आगामी रबी फसल की बुआई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। जिला कांग्रेस मंदसौर के कार्यकर्ता इस मुद्दे पर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}