मंदसौरमंदसौर जिला

मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय एडवांस्ड सर्जिकल स्किल वर्कशॉप का आयोजन

मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय एडवांस्ड सर्जिकल स्किल वर्कशॉप का आयोजन


मन्दसौर। सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर के सर्जरी विभाग द्वारा जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील्स के सहयोग से एक दो दिवसीय एडवांस्ड सर्जिकल स्किल वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी मैडम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले एवं प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से 100 से अधिक डॉक्टरों कृ जिसमें फैकल्टी, सीनियर रेज़िडेंट्स, एफ.एम.जी. एवं डी.आर.पी. छात्र शामिल थे ने भाग ले रहे हैं।
वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य सर्जनों के लिए ऊतक पर सूक्ष्म स्यूचरिंग तकनीकों का अभ्यास करवाना, ओपन एवं लेप्रोस्कोपिक दोनों विधियों में कौशल का विकास करना व  नवीनतम उपकरणों एवं आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा।
जॉनसन एंड जॉनसन इंस्टीट्यूट ऑन व्हील्स, एक अत्याधुनिक मोबाइल स्किल लैब, कॉलेज परिसर में दो दिनों तक कार्यरत है, जहाँ प्रतिभागियों को उच्चस्तरीय सर्जिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन सर्जरी विभाग के प्रो. इशांत चौरसिया के नेतृत्व में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभाग के समस्त संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में, सभी प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से वास्तविक सर्जिकल दक्षता एवं आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}