नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////////

आधार फेस मैपिंग के जरिए हितग्राहियों का सत्यापन करने में मप्र बना देश में नंबर-1

– महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मप्र को मिली बड़ी उपलब्धि

नीमच 9 अक्‍टूबर 2025, मध्य प्रदेश ने पोषण ट्रैकर ऐप में आधार फेस मैपिंग के माध्यम से लाभार्थियों का सत्यापन करने में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। मप्र के खाते में यह उपलब्धि महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रयासों की बदौलत जुड़ पाई है। उन्होंने भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल की न केवल लगातार मॉनिटरिंग की, बल्कि विभाग प्रमुख से लेकर मैदानी अमले तक को प्रोत्‍साहित किया।

दरअसल पोषण आहार वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ सुगमता और दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आधार फेस मैपिंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत संबंधित लाभार्थी के चेहरे की पहचान के साथ उसका सत्यापन किया जाता है। जिससे पोषण आहार वितरण प्रणाली में किसी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे। इस दिशा में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के नेतृत्व में प्रदेश ने बेहतर कार्य करते हुए देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया।

मंत्री सुश्री भूरिया के प्रभार वाला नीमच जिला प्रदेश में अव्वल-

देश में पहले पायदान पर आने के साथ-साथ मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के प्रभार वाले नीमच जिले ने एफआरएस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन में म.प्र.में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में नीमच जिले में कुल 34,780 हितग्राहियों के लक्ष्य के विरुद्ध 34,759 (99.94 %) हितग्राहियों का एफआरएस एवं आधार फेस मैपिंग का कार्य पूर्ण किया गया हैं। तकनीकी कारणों और आधार एरर की वजह से महज 21 हितग्राही शेष रहे हैं। नीमच की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया जिले में कलेक्‍टर श्री चंद्रा द्वारा एफआरएस के कार्य हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार की गई। जिला स्तर पर पाक्षिक कार्यशाला सह प्रशिक्षण आयोजित किए गए।।साथ ही जिला समन्वयक के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर हितग्राहीवार रिपोर्ट्स का तुलनात्मक अध्ययन कर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक के लिए क्षेत्रीय भ्रमण, नियमित निगरानी एवं रिपोर्टिंग केंद्रित कार्य करवाया गया। साथ ही कलेक्‍टर द्वारा कार्य की नियमित मासिक समीक्षा भी की गई।

ब्लॉक समन्वयकों के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हितग्राहियों के घर-घर संपर्क कर हितग्राहियों के आधार सही करवाए। वहीं आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाते हुए तथा साप्ताहिक गूगल मीट के माध्यम से लंबित कार्यों की निगरानी जिला स्तर से की गई।जिला स्तर से अधीनस्थ अमले को निरंतर प्रोत्साहित किया गया। जिससे नीमच जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा हैं। इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी रतनगढ़ सुश्री कविता चौहान, प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री आभा पाटीदार, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री संजय मसानिया तथा सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री रेखा जौहरिया, सुश्री सीमा सोलंकी व सुश्री सरिता चौहान को भोपाल में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया हैं।

=================

नीमच शहर के विभिन्‍न मार्ग नो एंट्री झोन घोषित

नीमच 9 अक्‍टूबर 2025, अतिरिक्‍त जिला मजिस्‍ट्रेट श्री बी.एस.कलेश द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के तहत नगरपालिका नीमच क्षेत्र के विभिन्‍न मार्गो (यथा हिंगोरिया रेल्‍वे फाटक तिराहा से नीमच शहर की ओर, भरभडिया फंटे से नीमच शहरी की ओर, मालखेडा फंटे से नीमच शहर की ओर, जेतपुरा फंटे से नीमच शहर की ओर, नाका नं.7(सुराही होटल) से फव्‍वारा चौक मेसी शोरूम, स्‍टेंटा पंप तक तथा शोरूम चौराहा से डाक बंगला तक, मुलचंद मार्ग बस स्‍टेण्‍ड से अल्‍कोलाईड फैक्‍ट्री तक, पंचवटी कॉलोनी रोड़, चमड़ा कारखाना रोड, टैगोर मार्ग, फव्‍वारा चौक से लेकर चौपड़ा चौराहा तक तथा विजय टाकीज से दशहरा मैदान, चौपड़ा गणेश मंदिर चौराहा तक) को प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक क्षेत्र को ”नो एंट्री झोन” घोषित किया गया हैं।

यदि कोई उपरोक्‍त आदेश का उल्‍लंघन करते हुए पाया गया,तो उसके विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(1) के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। यह आदेश 8 अक्‍टूबर 2025 से 6 दिसम्‍बर 2025 तक प्रभावशील रहेगा तथा उक्‍त प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्‍लंघन धारा-223 भारतीय न्‍याय संहिता के तहत दण्‍डनीय अपराध माना जावेगा।

====================

लोड़किया में नि:शुल्‍क चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 9 अक्‍टूबर 2025, शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लोडकिया द्वारा पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र लोड़किया में बुधवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 47 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, औषधियां वितरित की गई। शिविर में महिलाओं, बालकों एवं बालिकाओं को पोषण की कमी से होने वाले रोगों के बारे में जागरूक किया गया और बचाव के लिए पोषण युक्त आहार लेने की समझाईश दी गई।

================

जनकपुर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 9 अक्‍टूबर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बि‍मारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियॉं वितरित की गई। शिविर में बीपी, शुगर की निशुल्क जांच कर औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में 108 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य, डॉ.धीरज डावर, डॉ.विवेक शर्मा,आयुष स्‍टाफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।

===========

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}