मंदसौर जिलामल्हारगढ़

नारायणगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता — लूट की वारदात का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

लूटी गई नकदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद रिश्तेदारी के बहाने पहुंचे थे फरियादी के घर

 

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ढाबला चोपाटी के पास हुई लूट की घटना का खुलासा मात्र 24 घंटे में कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3200 नकद, एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन (कीमत ₹5000) तथा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹70,000) जप्त की है।

रिश्तेदारी के बहाने पहुंचे थे घर, लालच में दी वारदात को अंजाम

जांच में सामने आया कि आरोपी करीब पंद्रह दिन पहले फरियादी सोनू पोरवाल निवासी पिपलियामंडी के घर विवाह संबंध की बात करने के बहाने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने फरियादी की कमाई देखकर लूट की योजना बनाई और ढाबला चोपाटी क्षेत्र में उसकी दुकान से घर लौटते समय घटना को अंजाम दिया।

फरियादी सोनू पोरवाल ने पुलिस को बताया कि 07 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर एक्टिवा स्कूटी से घर लौट रहा था।

तभी सगस बावजी मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उसे रोका, झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की और ₹3720 नकद व मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने फरियादी के हाथ बांधकर मौके से भागने की कोशिश की। रिपोर्ट के आधार पर थाना नारायणगढ़ में अपराध क्रमांक 232/25 धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

दो आरोपी गिरफ्तार-

पुलिस टीम ने सायबर सेल मंदसौर की मदद से आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी हैं –

रामसिंह पिता पर्वतसिंह राजपूत (उम्र 27 वर्ष, निवासी भादवा, थाना झारड़ा, जिला उज्जैन)

राजेन्द्र पिता जुवानसिंह राजपूत (उम्र 22 वर्ष, निवासी साकरिया, थाना झारड़ा, जिला उज्जैन)

दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

सराहनीय कार्य -इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}