मंदसौर के पहलवान हेमंत ग्वाला बने खेल शिक्षक
Mandsaur wrestler Hemant Gwala becomes sports teacher

मंदसौर के पहलवान हेमंत ग्वाला बने खेल शिक्षक
मंदसौर। मंदसौर के खेल जगत में एक ओर अध्याय जुड़ गया हैं। कुश्ती खेल के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंदसौर का नाम गौरवान्वित कर चुके मंदसौर के हेमंत ग्वाला पहलवान प्रायमरी फिजिकल एज्युकेशन परीक्षा उत्तीर्ण कर अब खेल शिक्षक बन गए हैं। पहलवान हेमंत ग्वाला के खेल शिक्षक बनने से अब खेलों को और ऊंचाईयां मिलेगी। हेमंत ग्वाला नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के सीनियर पहलवान हैं। वे बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अब तक मंदसौर-नीमच केसरी, मंदसौर-नीमच कुमार केसरी एवं मप्र में वेट चेम्पियनशीप के खिताब जीतकर मंदसौर का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। हेमंत ग्वाला भाजपा दक्षिण मंडल के उपाध्यक्ष दिलीप ग्वाला के सुपुत्र हैं। वर्तमान में हेमंत ग्वाला प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीडा विभाग में कार्यरत हैं। हेमंत ग्वाला को खेल शिक्षक बनने पर प्राचार्य जेएस दुबे, क्रीडाधिकारी राजू कुमार, कोच रवि अहिर, पवन ग्वाला, श्याम बम ग्वाला, राहुल सुराह, प्रदीप ग्वाला, अमित हांस, रवि हांस, गणपत धनगर सहित साथी खिलाड़ियों एवं नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर परिवार द्वारा बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।