मल्हारगढ़ में शरद पूर्णिमा पर खाटू श्याम मंदिर में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन

मल्हारगढ़ में शरद पूर्णिमा पर खाटू श्याम मंदिर में गरबा प्रतियोगिता का आयोजन
महेश मरेठा
मल्हारगढ़। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर खाटू श्याम मंदिर परिसर में भव्य गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर की अनेक महिला एवं बालिका मंडलियों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर मां अंबे की आराधना की। इस दौरान भक्तिमय माहौल में पूरे मंदिर परिसर में माता रानी के जयकारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बजरंग व्यायामशाला की बालिकाओं द्वारा किया गया तलवार नृत्य प्रदर्शन रहा। बालिकाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और उपस्थित जनसमूह से जोरदार तालियां बटोरीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यायामशाला की बालिकाओं को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पारंपरिक संस्कृति को प्रोत्साहन देना और बेटियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।