छिंदवाड़ा में मासूमों की मौत पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर का आक्रोश, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग…

कैंडल मार्च निकालकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि यह घटना सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है । उन्होंने कहा कि जिस सिरप ने मासूमों की जान ली,उसकी जांच और निगरानी की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की थी, लेकिन सरकार इस पर पूरी तरह विफल रही । श्री गुर्जर ने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री तत्काल इस्तीफा दें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रखेगी ।
इस दौरान पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, वरिष्ठ नेता प्रकाश रातड़िया ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों द्वारा मौन रख कर मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
इस श्रद्धांजलि सभा में सहभागिता करने वाले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, मनजीत सिंह टुटेजा, अजय लोढ़ा, कांति लाल राठौर, जगदीप सिंह राजपूत, डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, तरुण खींची, राजनारायण लाड़, निर्मल बसेर, आदित्य पाटिल, नौंदराम गुर्जर, खलील पठान, कालू कवीश्वर, रंगलाल धनगर, रविन्द्र पाटीदार, सकलेन करार, लक्ष्मण मेघनानी, जितेंद्र सोपरा,माजीद चौधरी,विश्वास दुबे,कमलेश जेन,अजय सिंह तोमर,राजेश सोलंकी, सलीम खान,प्रवीण मांगरिया, सुनील गुप्ता,युनुस मेव,नियाज़ एहमद सेठ,सुरेश खचरानिया, लियाकत नीलगर, सत्तू चौहान,माधव पाटीदार, विक्रम सिंह , मोर्चा संगठन में दिलीप देवड़ा,अनीस मंसूरी ,रमेश सिंगार,निर्विकार रातडिया,महिला नेत्री रूपल संचेती, इष्टा भाचावत, राखी सत्रावाला, लक्ष्मी रैकवार, वर्षा सांखला, नेहा कनकमल जेन, मीना चौहान, सोनिया जेन मंडलम अध्यक्ष विजय जेन, शुभम कुमावत, पंकज जोशी, वकार खान, रमेश ब्रिजवानी, अजय मारू, विश्वनाथ सोनी, अमित छाबड़ा,शिव कुमार कवीश्वर, दुर्गेश चंदेल,मजहर खान,आबिद मेव,सादिक गोरी,अशोक राव, कचरमल जटिया, कन्हैयालाल ,कुमावत राकेश सेन,घनश्याम चौहान,मोहन पूरी गोस्वामी,आदि इस अवसर पर थे ।आभार विकास दशोरा में माना ।