छिंदवाड़ा में कफ सिरप दवाई से मासूम बच्चों की मृत्यु पर ब्लॉक कांग्रेस शामगढ़ द्वारा मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

छिंदवाड़ा में कफ सिरप दवाई से मासूम बच्चों की मृत्यु पर ब्लॉक कांग्रेस शामगढ़ द्वारा मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

शामगढ़। छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से 20 मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु एवं अनेक बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना को लेकर कांग्रेस जनों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, सोमवार शाम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के संयुक्त तत्वावधान में गांधी प्रतिमा, शामगढ़ पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की।श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शामगढ़ के अध्यक्ष कमलेश (सोनू) जायसवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पोरवाल , आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर शौकत मंसूरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष,जगदीश मेहता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष फिरोज अगवान, पूर्व पार्षद गोपाल मेहर, गोरा पठान, अजा-जजा ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल सिसोदिया, मनीष मुजावदिया, विजय मुजावदिया, डॉ दिनेश चौहान, जगदीश परमार, मनोज देसाई, आफताब मंसूरी, अवधेश खाती पटेल, गोपाल धनोतिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।