बरखेड़ा लोया में रेड रिबन क्लब द्वारा सघन जागरुकता अभियान चलाया गया

बरखेड़ा लोया में रेड रिबन क्लब द्वारा सघन जागरुकता अभियान चलाया गया

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने स्वयंसेवकों को समझाया कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।
डॉ. बैरागी ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवाओं में सामाजिक चेतना, अनुशासन, सहयोग भावना और देशभक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम में पधारे मुख्य वक्ता डॉ. अनिल सेन, सिविल हॉस्पिटल गरोठ द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने एड्स के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एड्स जागरूकता पर विशेष बल देते हुए बताया कि आज के युवाओं को इस विषय पर खुलकर बात करनी चाहिए ताकि समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर किया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों एवं स्वयंसेवकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अशोक बैरागी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, ग्रामवासियों एवं स्वयंसेवकों का स्वयंसेविका नेहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।