अपराधमंदसौर जिलासुवासरा

अतिथि शिक्षक रोहित जोकचंद के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने अभद्रता का आरोप लगाया

अतिथि शिक्षक रोहित जोकचंद के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने अभद्रता का आरोप लगाया

सुवासरा- नगर के शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय में एक अतिथि शिक्षक रोहित जोकचंद के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने अभद्रता का आरोप लगाया। विद्यालय कि दो छात्राओं ने बताया कि उक्त शिक्षक जब से इस स्कूल में आये है तब से ही उनका बर्ताव छात्रों के प्रति अच्छा नही रहा। वे स्कूल में शराब का सेवन करने के बाद भी आते थे।और विद्यालय परिसर में गुटखे का सेवन करते थे। लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की। जुलाई में अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ रोहित जोकचंद की हरकतों से परेशान छात्राओं ने बुधवार को इसके खिलाफ थाने में आवेदन दिया था। लेकिन कार्यवाही नही होने से गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन से सभी स्कूली छात्राओं ने दोपहर 12 बजे विद्यालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। विद्यार्थी परिषद ने शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार रामलाल मुनिया और नायब तहसीलदार आकाश वसुनिया मोके पर पहुंचे। और उन्होंने विद्यार्थी परिषद औऱ विद्यालय के छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान तहसीलदार और छात्रों के बीच अनबन भी हुई। तहसीलदार के आश्वासन के बाद भी छात्राएं धरने से नही उठी। थोड़ी देर बाद पुलिस की गाड़ी वहाँ आयी और अभद्रता करने वाले अतिथि शिक्षक को अपने साथ थाने ले गयी। जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मीनारायण राठौर को अपना स्तीफा दे दिया।

पूरे घटनाक्रम में विद्यालय प्रशासन पर भी उंगली उठती है। जब शिक्षक इस तरह की हरकतें कर रहा था। तो विद्यालय के प्राचार्य ने कोई कार्यवाही क्यो नही की। विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्राओं की सुरक्षा पर ही सवाल उठ रहे है। हालाँकि प्रभारी प्राचार्य ने अतिथि शिक्षक के शराब और अन्य नशे के सेवन से इनकार कर दिया। धरने के दौरान विद्यालयी छात्राओं के साथ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपालसिंह गौड़,नगर मंत्री श्यामसुंदर प्रधान, नगर सह मंत्री दीपेंद्रसिंह, नगर सहमंत्री रामनिवास विश्वकर्मा, महाविद्यालय प्रमुख आयुषदुबे, देवराजसिंह, प्रदीपसिंह,भरत शर्मा ,सुमित व्यास, राजेंद्रसिंह, आदि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

/////////////////// ।इनका कहना -/////////////////////

विद्यालय की छात्राओं से अभद्र व्यवहार की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचकर छात्राओं के साथ धरना दिया। ऐसे शिक्षक से विद्यालय की छात्राएं सुरक्षित नही थी। हमने शिक्षक को हटाने की मांग की थी।

             – देवराज सिंह देवड़ा, एबीवीपी कार्यकर्ता

।।।।।।

बुधवार को अतिथि शिक्षक की किसी छात्रा से कहा सुनी हो गयी थी। शराब पीकर विद्यालय आने जैसी कोई बात नही है।

–  लक्ष्मीनारायण राठौर प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा. वि. सुवासरा

।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

पी टी आई शिक्षक की शिकायत मिलने पर मोके पर पहुंचा। दोनों पक्षो के कथन लेकर प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजेंगे। हालांकि शिक्षक ने अपना त्यागपत्र प्राचार्य को दे दिया है।

–   रामलाल मुनिया तहसीलदार सुवासरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}