अतिथि शिक्षक रोहित जोकचंद के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने अभद्रता का आरोप लगाया

अतिथि शिक्षक रोहित जोकचंद के खिलाफ विद्यालय की छात्राओं ने अभद्रता का आरोप लगाया

पूरे घटनाक्रम में विद्यालय प्रशासन पर भी उंगली उठती है। जब शिक्षक इस तरह की हरकतें कर रहा था। तो विद्यालय के प्राचार्य ने कोई कार्यवाही क्यो नही की। विद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्राओं की सुरक्षा पर ही सवाल उठ रहे है। हालाँकि प्रभारी प्राचार्य ने अतिथि शिक्षक के शराब और अन्य नशे के सेवन से इनकार कर दिया। धरने के दौरान विद्यालयी छात्राओं के साथ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महिपालसिंह गौड़,नगर मंत्री श्यामसुंदर प्रधान, नगर सह मंत्री दीपेंद्रसिंह, नगर सहमंत्री रामनिवास विश्वकर्मा, महाविद्यालय प्रमुख आयुषदुबे, देवराजसिंह, प्रदीपसिंह,भरत शर्मा ,सुमित व्यास, राजेंद्रसिंह, आदि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/////////////////// ।इनका कहना -/////////////////////
विद्यालय की छात्राओं से अभद्र व्यवहार की जानकारी मिलने पर विद्यालय पहुंचकर छात्राओं के साथ धरना दिया। ऐसे शिक्षक से विद्यालय की छात्राएं सुरक्षित नही थी। हमने शिक्षक को हटाने की मांग की थी।
– देवराज सिंह देवड़ा, एबीवीपी कार्यकर्ता
।।।।।।
बुधवार को अतिथि शिक्षक की किसी छात्रा से कहा सुनी हो गयी थी। शराब पीकर विद्यालय आने जैसी कोई बात नही है।
– लक्ष्मीनारायण राठौर प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा. वि. सुवासरा
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
पी टी आई शिक्षक की शिकायत मिलने पर मोके पर पहुंचा। दोनों पक्षो के कथन लेकर प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजेंगे। हालांकि शिक्षक ने अपना त्यागपत्र प्राचार्य को दे दिया है।
– रामलाल मुनिया तहसीलदार सुवासरा