मंडी में सोयाबीन भावांतर योजना को लेकर हुई बैठक, किसानों ने जताई संतुष्टि

मंडी में सोयाबीन भावांतर योजना को लेकर हुई बैठक, किसानों ने जताई संतुष्टि
पिपलियामंडी, 5 अक्टूबर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी भावांतर भुगतान योजना के संबंध में शनिवार को मंडी प्रांगण में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मंडी व्यापारी, हम्माल, तुलावटी, किसान बंधु तथा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मल्हारगढ़ अनुविभागीय अधिकारी एवं मंडी भारसाधक अधिकारी श्रीमती स्वाति तिवारी ने की।इस अवसर पर मंडी सचिव श्री सिसोदिया ने किसानों एवं व्यापारियों को भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो तथा मंडियों में खरीदी पारदर्शी तरीके से हो। बैठक में किसानों को योजना के तहत पंजीयन, उपज विक्रय प्रक्रिया, भावांतर राशि भुगतान की विधि और समय-सीमा से संबंधित बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया।बैठक में मंडी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए। किसानों एवं उपस्थित प्रतिनिधियों ने मंडी की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और शासन की इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना से किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा तथा उन्हें अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।अध्यक्षता कर रही श्रीमती तिवारी ने भरोसा दिलाया कि मंडी प्रशासन किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हु पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेगा।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल सिंह शक्तावत मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर बाबूलाल डाका मंडल महामंत्री मनोहर माली महामाया मंडी व्यापारी अध्यक्ष कृष्णा भूत विशेष रूप से उपस्थित रहे
इस अवसर पर किसानों ने मंडी प्रशासन के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।